Upcoming Electric cars: अब घर लाए बेहद ही कम कीमत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में जाएगी इतने किमी....
Upcoming Electric Cars: Now the house price, the cheapest electric car at a very low price, will cover so many kilometers in a single charge.... Upcoming Electric cars: अब घर लाए बेहद ही कम कीमत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में जाएगी इतने किमी....




Upcoming Electric cars :
नया भारत डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में समय से साथ तेजी देखने को मिल रही है और अब कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। आज हम उन सभी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं, जो अगले 1 साल में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी।इनमें कंपनियां हुंडई क्रेटा (Companies Hyundai Creta), टाटा हैरियर और टाटा पंच (Tata Harrier and Tata Punch) सहित अपने मौजूदा एसयूवी के इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव पेश करेंगी, जबकि महिंद्रा की 2024 में पहली बोर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी (born-electric SUV) पेश होगी।इसके अलावा, मारुति सुजुकी, स्कोडा और फॉक्सवैगन अपनी कारों के साथ भारत में ईवी सेगमेंट में एंट्री करेंगी। (Upcoming Electric cars)
Tata Curve Electric
टाटा ने पुष्टि की है कि कर्व ईवी 2024 के मध्य तक लॉन्च होगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Tata Curve Electric) को ब्रांड के GEN 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जो विभिन्न बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन (Body Style and Powertrain) को सपोर्ट करेगा।इसमें Nexon EV से बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। एक बार चार्ज करने पर इसमें लगभग 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. (Upcoming Electric cars)
Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स (Tata Harrier EV) 2024 की दूसरी छमाही में हैरियर ईवी को लांच करेगी। हैरियर ईवी को लैंड रोवर-डेरिवेटिव ओमेगा एआरसी प्लेटफॉर्म (The Harrier EV will be powered by the Land Rover-derived Omega ARC platform)पर डिजाइन किया गया है, जिसे टाटा के जनरल 2 ईवी आर्किटेक्चर (Tata's Gen 2 EV Architecture) के साथ जोड़ा गया है। एसयूवी डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप (SUV dual-motor all-wheel drive set-up) के साथ आएगी। (Upcoming Electric cars)
Mahindra XUV400 Facelift
महिंद्रा 2024 में भारतीय बाजार में 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी XUV300 बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra XUV400 )तैयार कर रही है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर (Front-axle mounted electric motor) के साथ 35kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। महिंद्रा XUV400 EV को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट (Mid-life facelift update) भी देगी। अपडेटेड मॉडल में बेहतर पावरट्रेन के साथ कुछ डिजाइन और इंटीरियर अपडेट (Design and interior updates) मिलेगा। (Upcoming Electric cars)
Tata Punch EV
टाटा मोटर्स (Tata Punch EV) 2024 में देश में 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी 2024 की पहली तिमाही में पंच ईवी पेश करेगी।नया मॉडल GEN 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड (Based on platform) होगा, जो कि अपडेटेड ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (Modular Platform) है। इसमें टियागो या टिगोर ईवी के समान बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की संभावना है। (Upcoming Electric cars)