पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर की अगुवाई में तहसीलदार पचपेड़ी माया अंचल को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//जिले के मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी में नव पदस्थ तहसीलदार माया अंचल से पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के अगुआई में संघ के सभी सदस्यों रमेश सूर्यकांत रणजीत राय सदानंद दिव्य घनश्याम खूँटे राजेश्वरी खरे गोकुल पाटले राजेश गुप्ता देवेंद्र जायसवाल सनत साहू ईश्वर महिलाएंगे पंकज पाटले एवं समस्त व्यापारीयों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पचपेड़ी में स्वागत किया आपको बताते चले की पिछली सरकार यानी कांग्रेस या यू कहें भूपेश की सरकार थी तब उन्होंने पचपेड़ी को तहसील का दर्जा दिया था जिसके फल स्वरुप अब माया अंचल को पचपेड़ी का तहसीलदार नियुक्त किया गया है मालूम हो कि पचपेड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अवैध रेत उत्खनन का है जिस पर लगाम लगाना अधिकारी की पहली प्राथमिकता हो सकती है ?