Special FD Scheme : ये बैंक लाया है स्पेशल एफडी स्कीम! इतने दिनों की है मेच्योरिटी और सबसे ज्यादा ब्याज का रिकॉर्ड किया सेट...रिटर्न होगा धमाकेदार...

Special FD Scheme: This bank has brought special FD scheme! Maturity has been set for so many days and highest interest has been set... the return will be bang... Special FD Scheme : ये बैंक लाया है स्पेशल एफडी स्कीम! इतने दिनों की है मेच्योरिटी और सबसे ज्यादा ब्याज का रिकॉर्ड किया सेट...रिटर्न होगा धमाकेदार...

Special FD Scheme : ये बैंक लाया है स्पेशल एफडी स्कीम! इतने दिनों की है मेच्योरिटी और सबसे ज्यादा ब्याज का रिकॉर्ड किया सेट...रिटर्न होगा धमाकेदार...
Special FD Scheme : ये बैंक लाया है स्पेशल एफडी स्कीम! इतने दिनों की है मेच्योरिटी और सबसे ज्यादा ब्याज का रिकॉर्ड किया सेट...रिटर्न होगा धमाकेदार...

Special FD Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर कुछ दिनों के लिए एक बड़ी रकम आपके पास है और आप इसे बैंक में जमा करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। रिजर्व बैंक देश में बढ़ती मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है. बैंक लगातार यह कदम उठा रहा है ताकि देश में महंगाई को कंट्रोल किया जा सके. रेपो रेट में इजाफे के साथ ही बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स में भी इजाफा कर रहे हैं.नए जमाने के डिजिटल फर्स्ट बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Small Finance Bank) 366 दिन की एफडी पर 8.30 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (Special FD Scheme)

बैंक ने अपने निवेशकों के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘शगुन 366’ (Shagun 366) लॉन्च की है। रिजर्व बैंक रेपो रेट में इजाफे के साथ ही बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स में भी इजाफा कर रहे हैं। आरबीआई के इस फैसले के बाद से ही कई बैंकों जैसे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), डीसीबी बैंक (DCB Bank) आदि कई बैंकों ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है।इस स्कीम के जरिए बैंक सीनियर सिटीजन को 8.30 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं नॉर्मल नागरिकों को 7.80% तक ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है। (Special FD Scheme)

विशेष FD योजना:

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बैंक ने की इस स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। यूनिटी बैंक ने इस स्पेशल एफडी का नाम है ‘शगुन 366’ (Shagun 366)। इस एफडी स्कीम पूरे 366 दिन की है। इस स्कीम में आप 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं। इस स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.80% और सीनियर सिटीजन 8.30% की ब्याज दर मिलेगी। बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसे सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा एक संयुक्त निवेशक के रूप में रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रवर्तित किया गया है। बैंक के ट्वीट को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। लोगों को बैंक का ये ऑफर काफी पसंद आ रहा है। (Special FD Scheme)

रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई :

देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई है। अब रेपो रेट 5.90% तक पहुंच गई है। बीते 30 सितंबर को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (Monetary Policy Committee Meeting) में यह फैसला लिया गया है कि लगातार चौथी बार रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया जाएगा। अब रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% कर दिया गया है। (Special FD Scheme)