FASTag Recharge via Whatsapp: अब WhatsApp मैसेज रिचार्ज करेगा FASTag...बस इस नंबर पर भेजें ‘Hi’...
FASTag Recharge via Whatsapp: Now FASTag will recharge WhatsApp messages...just send 'Hi'...
FASTag Recharge via Whatsapp :
IDFC FIRST बैंक ने वॉट्सऐप पर आसानी से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए वॉट्सऐप के साथ हाथ मिलाया है। नया ‘पेमेंट्स ऑन वॉट्सऐप’ फीचर बैंक के ग्राहकों के लिए फास्टैग रिचार्ज को आसान बनाएगा। अब FASTag रिचार्ज करना WhatsApp मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है। वैसे तो FASTag रिचार्ज करना वाहन मालिकों के लिए आम बात हो गई है लेकिन यूजर्स के लिए पेमेंट आसान करने के लिए बैंक नए तरीके लेकर आ रहे हैं। बैंक के ग्राहक आईडीएफसी फर्स्ट के वॉट्सऐप चैटबॉट के भीतर ही अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं और पूरा रिचार्ज प्रोसेस चैट के भीतर किया जा सकेगा। कैसे होगा काम, चलिए बताते हैं… (FASTag Recharge via Whatsapp)
वॉट्सऐप के जरिए फास्टैग कैसे रिचार्ज करें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक बैंक के आधिकारिक वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर +919555555555 पर ‘Hi’ भेजकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैट में रिचार्ज ऑप्शन सिलेक्ट करने पर, ग्राहकों को राशि दर्ज करनी होगी और एक ओटीपी के माध्यम से ट्रांजेक्शन को प्रमाणित करना होगा, जिसके बाद उन्हें ट्रांजेक्शन कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा। यह नई सर्विस यूजर्स को किसी अन्य मोबाइल ऐप या नेटबैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन किए बिना ‘Payments on WhatsApp’ के माध्यम से अपने रिचार्ज के लिए पेमेंट करने की सुविधा देगी। (FASTag Recharge via Whatsapp)
क्या है वॉट्सऐप पे
पेमेंट्स ऑन वॉट्सऐप यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से अपने कॉन्टैक्ट्स से वॉट्सऐप मैसेज भेजने जितनी आसानी से पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। (FASTag Recharge via Whatsapp)
Sandeep Kumar
