life certificate : Pensioner के लिए अच्छी खबर! अब घर बैठे-बैठे जमा कर सकते हैं वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र, चेक करें डिटेल्स...
Life certificate: Good news for Pensioner! Now you can submit annual life certificate sitting at home, check details... life certificate : Pensioner के लिए अच्छी खबर! अब घर बैठे-बैठे जमा कर सकते हैं वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र, चेक करें डिटेल्स...




How to submit life certificate at home :
नया भारत डेस्क : केंद्र लगातार लोगों की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब सरकार ने 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए अहम कदम उठाया है. दरअसल, पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर के महीने में बैंक जाकर सालाना जीवन प्रमाणपत्र (Annual Life Certificate) जमा करना होता है. सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर उनकी पेंशन रोकी भी जा सकती है.
केंद्र सरकार के मुताबिक, बुजुर्ग पेंशनभागियों को ये सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक तक आने की जरूरत नहीं है.अब जीवन प्रमाण पत्र को घर बैठे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. वह भी अपने मोबाइल फोन से. इसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC ) या हिंदी में जीवन प्रमाण ( life certificate) कहा जाता है. यह बायोमेट्रिक पर चलने वाला आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट होता है. इसे डीएलसी कहते हैं जिसे अपने आधार नंबर और बायोमेट्रिक से जनरेट किया जाता है.(life certificate)
इस सुविधा के जरिये घर बैठे जमा करें life certificate :
डीएलसी को घर बैठे ( life certificate) जमा किया जा सकता है. यह सुविधा डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये मिल रही है. यह सर्विस डाक घर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी कि IPPB के जरिये दी जा रही है. यह सर्विस लेने के लिए आईपीपीबी का ग्राहक होना जरूरी नहीं. कोई भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है.
जिस व्यक्ति को घर पर डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये डीएलसी ( DLC ) जमा करना है, वह पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के पास आवेदन दे सकता है. पेंशनर चाहें तो इस सर्विस के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में फोन भी कर सकते हैं. इसका आवेदन पोस्ट इंफो ऐप या वेबसाइट के जरिये भी किया जा सकता है. (life certificate)
आवेदक को इतनी चुकानी पड़ेगी फी :
जीवन प्रमाण ( life certificate) या डीएलसी ( DLC ) घर पर जमा करने के लिए आवेदक को कम से कम 70 रुपये की फी चुकानी होगी. ग्रामीण डाक सेवक घर पर आएगा और पेंशनर का डीएलसी ( DLC ) जनरेट करेगा. फिर उसी डीएलसी को जमा कर दिया जाएगा. ध्यान रखें कि डीएलसी सफलतापूर्ण जनरेट होने पर ही 70 रुपये की फीस ली जाएगी, वर्ना नहीं. (life certificate)
जीवन प्रमाण एक साल के लिए वैध होता है. कोई भी नया जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट या नया प्रमाण आईडी तभी बनाई जानी चाहिए जब पहले वाले प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई हो. डीएलसी से जुड़ा एक खास नियम ये है कि कोई भी पेंशनर जिसने दोबारा नौकरी जॉइन की हो या उसकी दोबारा शादी हुई हो, वह जीवन प्रमाण यानी कि डीएलसी के लिए पात्र नहीं है. (life certificate)