WhatsApp New Feature: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर! आ रहे 3 तगड़े फीचर्स, कई काम होंगे आसान....

WhatsApp New Feature: Big news for millions of WhatsApp users! 3 powerful features are coming, many tasks will become easier... WhatsApp New Feature: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर! आ रहे 3 तगड़े फीचर्स, कई काम होंगे आसान....

WhatsApp New Feature: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स  के लिए बड़ी खबर! आ रहे 3 तगड़े फीचर्स, कई काम होंगे आसान....
WhatsApp New Feature: WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर! आ रहे 3 तगड़े फीचर्स, कई काम होंगे आसान....

WhatsApp New Feature : 

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने वाट्सऐप के इस फीचर की घोषणा की है। इसके अलावा वाट्सऐप के दो और नए फीचर्स टेस्ट किए जा रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग ने अपने वाट्सऐप चैनल के माध्यम से इस नए फीचर की घोषणा की है। वाट्सऐप के इस नए फीचर को Search By Date नाम दिया गया है, जिसमें यूजर्स किसी भी कन्वर्सेशन को डेट के हिसाब से सर्च कर सकेंगे। इस फीचर का फायदा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स को मिलेगा, जो पुरानी कन्वर्सेशन को डेट के हिसाब से खोजना चाहते हैं। (WhatsApp New Feature)

Search By Date फीचर को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही, यूजर्स को यह फीचर मिलने लगेगा। वाट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को किसी कन्वर्सेशन को सर्च करने के लिए सभी मैसेज को स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। वो सिर्फ स्पेसिफिक डेट के हिसाब से कन्वर्सेशन को सर्च कर सकेंगे। (WhatsApp New Feature)

Android यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को पहले अपने फोन में ऐप ओपन करना होगा।
  • इसके बाद जिन कन्वर्सेशन की चैट सर्च करनी है, उसका चैट ओपन कर लें।
  • फिर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स के बगल में बने सर्च आइकन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद कैलेंडर आइकन दिखेगा, जिसमें स्पेसिफिक डेट को सेलेक्ट कर लें और अपने मैसेज को सर्च कर लें। (WhatsApp New Feature)

iOS यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल

  • iPhone यूजर्स को जिस कन्वर्सेशन में स्पेसिफिक डेट के मैसेज सर्च करने होंगे उस चैट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद प्रोफाइन आइकन पर टैप करें। यहां दिए गए इंफो में आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद सर्च आइकन पर टैप करते ही राइट साइड में कैलेंडर आइकन दिखेगा। यहां आपको जिस डेट की कन्वर्सेशन सर्च करनी है उसे सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद Jump to date पर टैप करें। ऐसा करते ही उस स्पेसिफिक डेट की पूरी कन्वर्सेशन ओपन हो जाएगी।
  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। (WhatsApp New Feature)

आ रहे ये दो खास फीचर्स

WhatsApp यूजर्स के लिए इसके अलावा दो और तगड़े फीचर्स आ रहे हैं। इनमें Pop-out Chat और QR Code शेयरिंग फीचर शामिल हैं। Pop-out Chat फीचर को WhatsApp Web के बीटा वर्जन 2.2407.9.0 में देखा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने पीसी या लैपटॉप में मेन वाट्सऐप इंटरफेस के स्पेसिफिक चैट विंडो को अलग कर सकते हैं। ऐसा करने से यूजर्स किसी स्पेसिफिक चैट विंडो से मेन इंटरफेस में स्विच कर सकेंगे। (WhatsApp New Feature)

QR Code फीचर को Android बीटा वर्जन 2.24.5.17 में देखा गया है। इस फीचर में यूजर के पास मेन यूजर इंटरफेस में सर्च आइकन के बगल में QR Code स्कैनिंग वाला आइकन मिलेगा। (WhatsApp New Feature)