5G Mobiles: 10 हजार रुपये से कम है बजट तो ये 5G फ़ोन है सबसे बेस्ट, कैमरे से लेकर बैटरी तक, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स...
5G Mobiles: If the budget is less than 10 thousand rupees then this 5G phone is the best, from camera to battery, you will get many powerful features. 5G Mobiles: 10 हजार रुपये से कम है बजट तो ये 5G फ़ोन है सबसे बेस्ट, कैमरे से लेकर बैटरी तक, मिलेंगे कई दमदार फीचर्...




Best Mobiles under 10000:
नया भारत डेस्क : अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। कई बार ऐसा होता है कि नया फोन तो खरीदने का मन होता है लेकिन बजट कम होने की वजह से हम खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी नया 5जी फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है तो आज हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
बेशक ये स्मार्टफोन्स कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं। जिसे दिए गए मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के लिहाज से देखा जाएं तो काफी बढ़िया हैं। आइए अब आपको एक-एक कर तीनों हैंडसेट्स के बारे में बताते हैं। (Best Mobiles under 10000)
Lava Blaze 5G
इस लावा फोन की कीमत 9,299 रुपये है, जिसे आप लोगों को 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा। एक बात जो यहां गौर करने वाली है आप इसकी रैम को 3GB वर्चुअल रैम की मदद से 7GB तक बढ़ा सकते हैं।
इस 5G फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। जो मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर में आता है। वहीं ये 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं इसका कैमरा 50 मेगापिक्सल का उपलब्ध है। (Best Mobiles under 10000)
Redmi 13c
इस रेडमी स्मार्टफोन को आप हाल ही में 9,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। जिसकी उपलब्धता की बात की जाएं तो इस डिवाइस की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। जहां आपको 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पिक्सल रेजॉल्यूशन 720×1600 का मिलता है। (Best Mobiles under 10000)
itel P55 5G
इस 5जी फोन को खरीदने के लिए आपको 10,499 रुपये खर्च करने को मिल रहा है, जो 128GB वेरिएंट का है। अमेजन पर फोन के साथ आपको 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इस कूपन डिस्काउंट का फायदा उठाने के बाद यह फोन आपको 9999 रुपये में खरीदने को मिल रहा हैं।
आपको इसमें 6.6 इंच IPS LCD का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें MediaTek Dimensity 6080 का चिपसेट साथ दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा 50MP का AI डुअल कैमरा देखने मिल रहा है। जो 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ है। (Best Mobiles under 10000)