HDFC Bank Rules Changed: HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट! 1 जनवरी से बैंक नियमों में करेगा ये बदलाव, फटाफट जानें आज…
HDFC Bank Rules Changed: Big update for HDFC Bank customers! This change will be made in bank rules from January 1, know quickly today… HDFC Bank Rules Changed: HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट! 1 जनवरी से बैंक नियमों में करेगा ये बदलाव, फटाफट जानें आज…




HDFC Bank Rules Changed :
नया भारत डेस्क : HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC में अकाउंट रखने वाले तमाम ग्राहकों के लिए है एक ज़रूरी अपडेट. 1 जनवरी 2023 से बैंक एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट है. अगर आप भी इस बैंक की सर्विसेज का फायदा ले रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. बैंक 1 जनवरी 2023 (1 January 2023) से बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के बारे में बैंक ने मैसेज भेजकर जानकारी दी है. (HDFC Bank Rules Changed)
1 जनवरी से होगा बड़ा बदलाव :
एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को बताया है कि क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा चेंज होने वाला है यह बदलाव नए साल से लागू हो जाएगा. बैंक ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट और फीस स्ट्रक्चर को चेंज करने का फैसला लिया है. (HDFC Bank Rules Changed)
बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दी जानकारी
बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इन बदलावों के बारे में बताया है. बैंक ने 6 बिंदुओं में इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने कई तरह के पेमेंट ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने की तैयारी की है. इसके अलावा पेमेंट पर फीस स्ट्र्क्चर में भी चेंज किया गया है.
रिवॉर्ड प्वाइंट का कहां कर पाएंगे इस्तेमाल?
बैंक ने बताया है कि ग्रोसरी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्रति कैलेंडर माह तक सीमित होगा. इसके अलावा अलग-अलग कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम भी अलग हैं. आप इन रिवॉर्ड प्वाइंट के जरिए रेंट का पेमेंट, फ्लाइट और होटल की बुकिंग में फायदा उठा सकते हैं. (HDFC Bank Rules Changed)
कई तरह के होंगे बदलाव :
- इसके अलावा रेंट पेमेंट पर किसी भी तरह का रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं होगा.
- सरकारी ट्रांजेक्शन पर कुछ खास कार्ड पर ही रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे.
- एजुकेशन से जुड़े लेनदेन पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट को सीमित कर दिया गया है.
- तनिष्क वाउचर पर रिवार्ड प्वाइंड इनफिनिया कार्ड्स पर 50,000 तक सीमित होगा. (HDFC Bank Rules Changed)
रेंट पर लगेगा 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज :
इसके अलावा बैंक ने थर्ड पाटी मर्चेंट के जरिए लगने वाले रेंट के पेमेंट में भी बदलाव किया जाएगा. बैंक ने कहा है कि इस तरह के पेमेंट पर 1 जनवरी से 1 फीसदी शुल्क चार्ज किया जाएगा. यह चार्ज ग्राहकों से दूसरे महीने के रेंटल ट्रांजेक्शन पर लिया जाएगा. (HDFC Bank Rules Changed)