Viral Video: सड़क के बीचो-बीच युवक ने चलती-फिरती गाड़ियों के सामने आकर किया कुछ ऐसा, जिसे देख लोग रह गए सन्न- देखें वीडियो...
Viral Video: In the middle of the road, a young man did something like this by coming in front of the moving vehicles, people were also shocked to see, watch the video... Viral Video: सड़क के बीचो-बीच युवक ने चलती-फिरती गाड़ियों के सामने आकर किया कुछ ऐसा, लोग भी देख सन्न रह गए, देखें वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क :आपने रोड पर कई सारे एक्सीडेंट होते देखे होंगे और उनकी वजह से कई लड़ाइयां भी देखी होंगी लेकिन बिना वजह किसी आदमी को गाड़ियों के शीशे तोड़ते देखा है क्या? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें अकादमी गाड़ियों को रोककर उनके शीशा तोड़ता नज़र आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी रोड के बीच जाकर गाड़ियों के सामने खड़ा हो जाता है और बाद में उनके साइड मिरर तोड़ देता है. यह आदमी रोड पर जा रही हर गाड़ी के साथ यही कर रहा है. इसके पीछे का कारण तो वीडियो में नहीं दिखा लेकिन लगता है इस आदमी को शीशे नहीं पसंद हैं.
देखिए Viral Video