Funny Viral News: प्रेमिका पर भरोसा करना प्रेमी को पड़ गया भारी! किया कुछ ऐसा, बेचारे की टूट गई टांग- देखें वीडियो...
Funny Viral News: Trusting his girlfriend proved costly for the lover! Did something like this, the poor guy's leg was broken - watch the video... Funny Viral News: प्रेमिका पर भरोसा करना प्रेमी को पड़ गया भारी! किया कुछ ऐसा, बेचारे की टूट गई टांग- देखें वीडियो...




Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो एक प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका के भरोसे पर स्टंट दिखाना शुरू कर देता है लेकिन अगले ही सेकेंड उसे लेने के देने पड़ जाते हैं. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वाकई में हंसा-हंसाकर रुला देने वाला है. (Funny Viral News)
प्रेमी को स्टंट दिखाना भारी पड़ा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा अपनी प्रेमिका के साथ नजर आ रहा है. दोनों मिलकर कोल्ड ड्रिंक खरीदते हैं. प्रेमी अब अपनी प्रेमिका से कहता है कि वो हाथों में कोल्ड ड्रिंक पकड़कर खंभे से चिपका ले. प्रेमिका ने उसकी बात मान ली. अब प्रेमी के सिर पर स्टंट दिखाने का जुनून पूरी तरह से सवार हो गया. वो खंभे से चिपके कोल्ड ड्रिंक पर किक मारना चाहता था. उसने जैसे ही किक मारा प्रेमिका ने डर के मारे अपना हाथ खींच लिया. फिर क्या था तेज किक मारने की वजह से प्रेमी की टांग ही टूट गई. (Funny Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को:-