Wedding in Moving Train Video : प्रेमी जोड़ा ने चलती ट्रेन में रचाई शादी, यात्री बन गये बाराती, पहले पहनाया मंगलसूत्र फिर एक दूसरे के गले में डाले वरमाला...- देखें विडियो...
Wedding in Moving Train Video: Loved couple got married in a moving train, passengers became wedding guests, first wore Mangalsutra and then put garland around each other's neck...- Watch video... Wedding in Moving Train Video : प्रेमी जोड़ा ने चलती ट्रेन में रचाई शादी, यात्री बन गये बाराती, पहले पहनाया मंगलसूत्र फिर एक दूसरे के गले में डाले वरमाला...- देखें विडियो...




Wedding in Moving Train Video :
नया भारत डेस्क : आजकल देश में लव मैरिज भी खूब हो रहे हैं, जिसमें घरवालों की भी मर्जी शामिल होती है, पर कई बार ऐसा भी होता है कि लड़कियां या लड़के जिसे पसंद करते हैं, उसे घरवाले पसंद नहीं करते. ऐसे में उस कपल की शादी में अड़चन आ जाती है. ऐसी स्थिति पैदा होने पर कई बार कपल भागकर भी शादी कर लेते हैं. (Wedding in Moving Train Video)
फिलहाल ऐसी ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक कपल चलती ट्रेन में एक दूसरे से शादी रचाता नजर आता है और उन्हें देखने के लिए ट्रेन में भारी भीड़ जमा हो जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के ने कैसे चलती ट्रेन में लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया है. इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के सामने ही लड़की उससे लिपट जाती है. फिर बाद में लड़का उसके गले में मंगलसूत्र भी पहना देता है और फिर वहीं पर दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला भी डालते नजर आते हैं. (Wedding in Moving Train Video)
इतना करते ही लड़की एक बार फिर उससे लिपट जाती है और साथ ही उसका पैर भी छूती नजर आती है. इस नजारे को ट्रेन में मौजूद कई सारे लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना आसनसोल से जसीडीह रूट के बीच की है, जहां एक लोकल ट्रेन में कपल ने सबके सामने शादी रचाई. (Wedding in Moving Train Video)
देखिए अनोखी शादी का वीडियो-