Uncle's Dance: 'मुझे तो तेरी लत लग गई' गाने पर चाचाजी ने दिखाया ऐसा डांस, स्टेप्स और एनर्जी देख, आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Uncle's Dance: On the song 'Mujhe To Teri Lat Lag Gayi', Uncle showed such a dance, seeing the steps and energy, even the people standing around were stunned - watch the video... Uncle's Dance: 'मुझे तो तेरी लत लग गई' गाने पर चाचाजी ने दिखाया ऐसा डांस, स्टेप्स और एनर्जी देख, आसपास खड़े लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...




Chachaji Ka Dance:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर डांस से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो लोगों को इतने पसंद आते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक चाचाजी के डांस से जुड़ा है, जिनके एक-एक डांस स्टेप ने सोशल मीडिया में धर्राटे काटकर रख दिए हैं. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Uncle's Dance)
चाचाजी ने दिखाया हाहाकारी डांस
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 60 साल के चाचाजी घर के बाहर खड़े हैं. देखकर लगता है कि बिना सहारे के ठीक से चल भी नहीं पाते होंगे. मगर जैसे ही बैकग्राउंड में म्यूजिक बजा, हिला देने वाला नजारा देखने को मिला. देखा जा सकता है कि म्यूजिक बजते ही मानो उनमें माइक जैक्सन की आत्मा घुस गई हो. चाचाजी ने अपने पहले डांस स्टेप पर पूरी महफिल लूट ली. वो हिंदी फिल्म के गाने पर ऐसा हाहाकारी डांस कर दिखाते हैं कि बार-बार देखने का मन करेगा. (Uncle's Dance)
यहां देखें चाचाजी का डांस-