Bride Viral News: दुल्हे ने दुल्हन को घुमर गाने पर ऐसा घुमाया, कि स्टेज पर ही डांस करते-करते बेहोश हो गई दुल्हन, मची अफरा तफरी- देखे वीडियो...

Bride Viral News: The groom made the bride dance on the song Ghumar in such a way that the bride fainted while dancing on the stage itself, there was chaos – watch the video… Bride Viral News: दुल्हे ने दुल्हन को घुमर गाने पर ऐसा घुमाया, कि स्टेज पर ही डांस करते-करते बेहोश हो गई दुल्हन, मची अफरा तफरी- देखे वीडियो...

Bride Viral News: दुल्हे ने दुल्हन को घुमर गाने पर ऐसा घुमाया, कि स्टेज पर ही डांस करते-करते बेहोश हो गई दुल्हन, मची अफरा तफरी- देखे वीडियो...
Bride Viral News: दुल्हे ने दुल्हन को घुमर गाने पर ऐसा घुमाया, कि स्टेज पर ही डांस करते-करते बेहोश हो गई दुल्हन, मची अफरा तफरी- देखे वीडियो...

Bride Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह सीजन ना हो फिर भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इससे जुड़े वीडियो नियमित अंतराल पर अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ नजारे इतने शानदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. वहीं, कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जो पूरी तरह से चौंकाकर रख देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जुड़ा है दूल्हा-दुल्हन से जो शादी में कपल डांस कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ देखने को मिलता है कि सबके होश उड़ जाते हैं. (Bride Viral News)

दुल्हन को गान पर खूब घुमाया

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के कुछ रस्मों के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस के लिए आते हैं. बैकग्राउंडर में दीपिका पादुकोण का सुपरहिट गाना ‘घूमर’ बज रहा होता है. दूल्हा-दुल्हन गाने को फॉलो करते हुए डांस स्टेप शुरू करते हैं. दूल्हा अपनी दु्ल्हन की उंगलियां पकड़कर घूमर गाने पर गोल-गोल घुमाने लगता है. काफी देर तक दुल्हन इसी डांस स्टेप को करती है. लेकिन अंत में वो स्टेद पर ही गिर जाती है. मालूम होता है कि वो बेहोश हो गई है. दुल्हन को दूल्हे ने इतना घुमाया कि उसे चक्कर ही आ गए. शादी में अफरा-तफरी मच गई. (Bride Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-