Viral Video : मैच के दौरान भागकर चीयरलीडर्स के पीछे पहुंचा शख्स, फिर की ऐसी हरकत, जिसे देखकर दर्शको के भी छूटे पशीने- देखें वीडियो...
Viral Video: During the match, the person ran after the cheerleaders, then such an act, seeing which the audience was left behind... Viral Video : मैच के दौरान भागकर चीयरलीडर्स के पीछे पहुंचा शख्स, फिर की ऐसी हरकत, जिसे देखकर दर्शको के भी छूटे पशीने- देखें वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इस वीडियो में मैच के दौरान एक शख्स चीयरलीडर्स के पीछे उन्हीं की तरह डांस करने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेडियम में क्रिकेट का मैच चल रहा है. चीयरलीडर्स भी इस दौरान डांस कर रही हैं. अगले ही पल दर्शकों में से एक शख्स उठता है चीयरलीडर्स के पीछे पहुंच जाता है. फिर जैसे-जैसे वो डांस करती हैं वो उन्हें कॉपी करने लगता है. एक पल के लिए सभी उसी को देखने लगते हैं.स्टेडियन में कई तरह के नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन इस तरह का नजारा आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिलता है
यहां देखिए वीडियो :