Wife's Viral News: पत्नी ने माथे पर ही गुदवा लिया पति का नाम, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Wife's Viral News: Wife got her husband's name tattooed on her forehead, then what happened...- Watch the video here... Wife's Viral News: पत्नी ने माथे पर ही गुदवा लिया पति का नाम, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Wife's Viral News: पत्नी ने माथे पर ही गुदवा लिया पति का नाम, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...
Wife's Viral News: पत्नी ने माथे पर ही गुदवा लिया पति का नाम, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Wife's Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कभी ऐसा कुछ सामने आता हैं कि हम चौंक जाते हैं, तो कई बार आंखें फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता है कि कोई ऐसा भी कर सकता है. अभी एक ऐसी ही महिला का वीडियो सामने आया है. महिला ने पति के प्रति अपना बेपनाह प्यार दिखाने के लिए ऐसा कुछ किया कि इंटरनेट ही हिल गया. यकीन नहीं हुआ कि कोई महिला ऐसा भी कुछ कर सकती है. मगर वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन ने महिला को जमकर फटकार भी लगाई. (Wife's Viral News)

माथे पर गुदवाया पति का नाम

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि महिला ने अपने पति को सरप्राइज देने के लिए कुछ यूनिक करने का प्लान बनाया. उसके दिमाग में आया कि पति के लिए कुछ ऐसा किया जाए जो पहले किसी ना किया हो. फिर ऐसा ही कुछ करने के लिए महिला सीधे पहुंच गई टैटू पार्लर में पहुंच गई. देखकर लगा कि महिला हाथ-पैर या कमर पर पति के नाम का टैटू या उसकी फोटो बनवाने वाली है. (Wife's Viral News)

मगर इससे इतर महिला ने अपने माथे पर ही पति का नाम गुदवाने का प्लान बनाया. हैरान की बात है कि महिला ने सचमुच ऐसा किया भी. वीडियो देखेंगे की टैटू आर्टिस्ट ने पहले कागज के टुकड़े पर सतीश लिखा और इसे महिला के माथे पर चिपका दिया. (Wife's Viral News)

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो