Girl's Funny Dance Viral Video: "याद पिया की आने लगी" गाने पर लड़की मटका रही थी कमर, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद नानी याद आ गयी- देखें मजेदार वीडियो...
Video: The girl was dancing on the song "Yaad Piya Ki Aane Lagi", then something happened after which she remembered her grandmother - watch funny video... Video: "याद पिया की आने लगी" गाने पर लड़की मटका रही थी कमर, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद नानी याद आ गयी- देखें मजेदार वीडियो...




Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में डीजे पर अक्सर ऐसे लोगों को डांस करते हुए जरूर देखा होगा जिनको देख कभी-कभी हमें अपने आँखों पर भरोसा नहीं होता तो कभी एक-एक स्टेप हंसने पर मजूबर कर देता है. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है. वीडियो लड़की के डांस से जुड़ा है जिसने डीजे पर खूब जबरदस्त डांस कर दिखाया. मगर इसी बीच बेचारी से एक ऐसी गलती हो गई कि धड़ाम से नीचे गिर गई और खुद उठ नहीं पाई. हालांकि सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. डांस का ये मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Girl's Funny Dance Viral Video)
लड़की ने डीजे पर किया डांस
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि कोई जबरदस्त पार्टी चल रही है. इसमें डीजे का भी इंतजाम किया गया है. इधर सबको डांस करता हुआ देखकर लड़की भी डीजे पर नाचने पहुंच गई. उनसे डीजे वाले से अपनी पंसद का गाना लगवाया और थिरकने शुरू कर दिया. डांस की शुरुआत में लड़की एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्टेप कर दिखाती है. (Girl's Funny Dance Viral Video)
कुल मिलाकर उसका डांस बहुत बेहतरीन लगता है, मगर बेचारी से तभी एक ऐसी गलती हुई कि धड़ाम से नीचे गिर पड़ी और खुद उठ नहीं पाई. दरअसल लड़की जब हवा में उछलकर डांस स्टेप दिखा रही थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया. वो सीधी मुंह के बल धड़ाम से नीचे जा गिरी. (Girl's Funny Dance Viral Video)
यहां देखिए लड़की का वीडियो-