Shocking Viral Video: 230 फीट गहरी गुफा में मौजूद महिला 500 दिनों बाद निकली बाहर, उसके बाद जो हुआ उसे सुन हैरान है सभी- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video: Woman present in 230 feet deep cave came out after 500 days, everyone is surprised to hear what happened after that – watch video… Shocking Viral Video: 230 फीट गहरी गुफा में मौजूद महिला 500 दिनों बाद निकली बाहर, उसके बाद जो हुआ उसे सुन हैरान है सभी- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video: 230 फीट गहरी गुफा में मौजूद महिला 500 दिनों बाद निकली बाहर, उसके बाद जो हुआ उसे सुन हैरान है सभी- देखें वीडियो...
Shocking Viral Video: 230 फीट गहरी गुफा में मौजूद महिला 500 दिनों बाद निकली बाहर, उसके बाद जो हुआ उसे सुन हैरान है सभी- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : दुनिया में हर रोज कहीं ना कहीं से कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो सभी के होश उड़ा देती हैं. इन खबरों पर चाहकर भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसी तरह की एक खबर स्पेन से सामने आई है. यहां एक महिला ने दुनिया से अलग रहने का फैसला किया, लिहाजा वो एक गुफा में रहने लगी. उसने करीब 500 दिन उस गुफा में बिता दिए. लेकिन जब बाहर निकली तो उसके लिए दुनिया ही बदल चुकी थी. (shocking Viral Video)

रिसर्च के लिए गई गुफा में

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की रहने वाली महिला का नाम बीट्रिज फ्लेमिनी है औऱ वो पर्वतारोही हैं. उनकी उम्र 48 साल बताई जा रही है. उन्होंने 20 नवंबर 2021 से 14 अप्रैल 2023 गुफा में अपना समय बिताया. गुफा करीब 230 फीट गहरी थी. रिपोर्ट के अनुसार, बीट्रिज ने रिसर्च के लिए गुफा में जाने का निर्णय लिया था. (shocking Viral Video)

यहां देखें वीडियो कैसे बदली दुनिया