Crocodile Viral video: मगरमच्छ को जैसे ही शख्स ने किया खाना खिलाना शुरू आ गया पूरा झुंड, फिर आगे जो हुआ वो देखने लायक था- देखें वीडियो...
Crocodile Viral video: As soon as the person started feeding the crocodile, the whole herd started coming, then what happened next was worth watching- watch the video... Crocodile Viral video: मगरमच्छ को जैसे ही शख्स ने किया खाना खिलाना शुरू आ गया पूरा झुंड, फिर आगे जो हुआ वो देखने लायक था- देखें वीडियो...




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : मगरमच्छ को पानी के सबसे खूंखार जीवों में से एक माना जाता है. वो यहां किसी को भी दबोच लेने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं पानी के बाहर भी मगरमच्छ अपने शिकार को पकड़ लेता है. हालांकि, यहां उसकी रफ्तार थोड़ी कम हो जाती है. सोशल मीडिया पर मगरमच्छों के एक झुंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स उन्हें भोजन कराने के लिए पहुंचा है.
मगरमच्छों को खाना खिलाने पहुंचा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में थैला और डंडा लिए नदी किनारे पहुंचता है. कुछ देर बाद वहां मगरमच्छ आने शुरू हो जाते हैं. वो बारी-बारी सबके मुंह में भोजन डालना शुरू करता है. एक बार तो ऐसा लगा जैसे मगरमच्छ शख्स का हाथ ही चबा जाएगा.