Social Media Viral News : पेपर में पास होने के लिए स्टूडेंट ने आंसर शीट में लगा दी रिश्वत, नज़ारा देख टीचर भी रह गया दंग, देखे विडियो...
Social Media Viral News: To pass the paper, the student bribed the answer sheet, the teacher was also stunned after seeing the scene, watch the video... Social Media Viral News : पेपर में पास होने के लिए स्टूडेंट ने आंसर शीट में लगा दी रिश्वत, नज़ारा देख टीचर भी रह गया दंग, देखे विडियो...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो नॉर्मल होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो सबका दिमाग घुमा देने की क्षमता रखते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आंसर शीट से जुड़ा हुआ है. इसमें बच्चे ने प्रश्नों का जवाब तो नहीं लिखा मगर ऐसी चीड लिख दी जिसे पढ़कर टीचर भी सकते में आ गए. बच्चे की यह हरकत सोशल मीडिया पर भी अब वायरल हो गई है. इसे देखकर कोई भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. (Social Media Viral News)
स्टूडेंट ने भिड़ाया गजब का जुगाड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक टीचर परीक्षा की कॉपी को जांच रहे हैं और आंसर के आधार पर नंबर दे रहे हैं. एकाएक उनके सामने ऐसी कॉपी आ गई जिसे देख उन्होंने भी अपना माथा पकड़ लिया. ये आंसर शीट मैथ्स की परीक्षा से जुड़ी दिखाई दे रही है. इसमें बच्चे ने किसी भी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं लिखा है. उल्टा उसने सिर्फ प्रश्न को ही दोबारा लिख दिया है. अगले पनेने पर उसने लिखा था, ‘चल मेरी कॉपी गुरू के पास. इच्छा होगी तो करेंगे पास.’ इतना ही नहीं लड़के ने उस पन्ने पर 200 को नोट भी लगा रखा था. (Social Media Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-