Bride Groom Video: ऑनलाइन शादी! दूल्हे ने वीडियो कॉल पर की डिजिटली शादी, अनोखे तरीके से भरी मांग, देखें विडियो...
Bride Groom Video: Online Wedding! The groom did the digital wedding on video call, filled the demand in a unique way, watch the video... Bride Groom Video: ऑनलाइन शादी! दूल्हे ने वीडियो कॉल पर की डिजिटली शादी, अनोखे तरीके से भरी मांग, देखें विडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : टेक्नोलॉजी ने लोगों पर बहुत असर डाला है. मोबाइल आने से लोग जब मन तब अपने नाते रिश्तेदारों से बातें करने लगे. धीरे-धीरे फोन और स्मार्ट होता गया. अब लोग फोन से ही किसी को पेमेंट करना हो या किसी चीज का बिल भरना हो सब चीजें कर पाते हैं. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि इस डिजिटल युग में शादियां भी फोन पर ही होने लगेंगे. आमतौर पर ऐसा किस्सा सुनने में नहीं आता है मगर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. (Bride Groom Video)
डिजिटल शादी ने बटोरी सुर्खियां
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में एक शख्स वीडियो कॉल के जरिए शादी करता दिख रहा है. इसमें देखेंगे कि एक शख्स कुर्सी पर दूल्हे के गेटअप में बैठा हुआ है. उसकी बगल वाली कुर्सी पर एक मोबाइल रखा हुआ और वीडियो कॉल के जरिए दुल्हन उससे जुड़ी हुई है. शुरुआत में कुछ भी समझ नहीं आता है कि ये हो क्या रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों का रोका हो रहा है. मगर कुछ ही देर बाद दूल्हा वीडियो कॉल के जरिए दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. इस दौरान उसके नाते रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं. काफी शिद्दत से वे इन रस्मों को निभा रहे हैं. (Bride Groom Video)
एक्स पर देखिए इस वीडियो को-
अगर Network गया तो मतलब Dulhan भाग चुकी है ???? pic.twitter.com/cUut9SIzl6
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) April 14, 2024