Bride Dance Viral News: शादी होते ही दुल्हन का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, नज़ारा देख हिल गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Bride Dance Viral News: As soon as the wedding took place, the bride was overjoyed, showed such a shocking dance, people were shocked to see the scene, watch the funny video... Bride Dance Viral News: शादी होते ही दुल्हन का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, नज़ारा देख हिल गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Bride Dance Viral News: शादी होते ही दुल्हन का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, नज़ारा देख हिल गये लोग, देखें मजेदार विडियो...
Bride Dance Viral News: शादी होते ही दुल्हन का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, नज़ारा देख हिल गये लोग, देखें मजेदार विडियो...

Bride Dance Viral News:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े विडियो खूब धमाल मचाते हैं. हालांकि, इनमें ज्यादातर वीडियो प्रैंक का हिस्सा भर होते हैं. लेकिन कई बार रियल में ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो चौंकाकर रख देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आउंट ऑफ कंट्रोल नजर आ रही है. डांस के नाम पर वो बस कूदे जा रही हैं. दुल्हन के इस डांस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Bride Dance Viral News)

दुल्हन का हाहाकारी डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन डांस के लिए आती हैं. सभी म्यूजिक बजाकर डांस करने में बिजी हैं. अब कैमरा दुल्हन की तरफ घुमता है और वो ताबड़तोड़ डांस करना शुरू करती है. म्यूजिक पर दुल्हन ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स करती है जिसे देख पीछे खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है. मगर इन सबसे बेफ्रिक्र होकर दुल्हन ताबड़तोड़ डांस किए जा रही है. ऐसा मालूम होता है जैसे उसने खुद से कंट्रोल खो दिया है. (Bride Dance Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-