Uncle's Viral News : नशे में धुत होकर शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी...

Uncle's Viral News: A drunk man wrapped a python around his neck, then what happened... the soul will tremble after seeing the scene... Uncle's Viral News : नशे में धुत होकर शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी...

Uncle's Viral News  : नशे में धुत होकर शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी...
Uncle's Viral News : नशे में धुत होकर शख्स ने गले में लपेट लिया अजगर, फिर जो हुआ... नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी...

Uncle's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : कहा जाता है कि नशा इंसान से जो न करा दे वो कम है. इसका एक उदाहरण इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक शख्स अपने गले में अजगर को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. (Uncle's Viral News)

शख्स की ये हरकत देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. अब अजगर वैसे तो जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन ये खतरनाक जरूर होते हैं. ये अपनी कद-काठी से ही लोगों के होश उड़ा देते हैं. अजगर धरती पर पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे विशाल और ताकतवर होते हैं, जिनके चंगुल में अगर कोई इंसान भी फंस जाए तो वो उसे जकड़ कर उसके प्राण ले सकते. लेकिन नशे में धुत इस शख्स को ये बात समझ ही नहीं आ रही. (Uncle's Viral News)

यहाँ देखें विडियो-