Jugaad Video : जलेबी बनाने के लिए चाचाजी ने लगाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा देख Anand Mahindra भी हो गए फैन, देखे विडियो...

Jugaad Video: Uncle used such a jugaad to make Jalebi, Anand Mahindra also became a fan after seeing the scene, watch the video... Jugaad Video : जलेबी बनाने के लिए चाचाजी ने लगाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा देख Anand Mahindra भी हो गए फैन, देखे विडियो...

Jugaad Video : जलेबी बनाने के लिए चाचाजी ने लगाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा देख Anand Mahindra भी हो गए फैन, देखे विडियो...
Jugaad Video : जलेबी बनाने के लिए चाचाजी ने लगाया ऐसा जुगाड़, नज़ारा देख Anand Mahindra भी हो गए फैन, देखे विडियो...

Jugaad Video :

 

नया भारत डेस्क : पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा इम्प्रेस हो गए हैं. असल में फैसलाबाद के एक हलवाई ने जलेबी बनाने के लिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाया कि देखकर महिंद्रा भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तानी हलवाई ने ऐसा क्या कारनामा किया है, जिसने उद्योगपति महिंद्रा का दिल जीत लिया. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर महिंद्रा ने लिखा है, मैं एक टेक लवर हूं, पर जलेबी के लिए 3डी प्रिंटर नोजल का इस्तेमाल देखकर हैरान हूं. उन्होंने कहा, मेरे मन में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं. (Jugaad Video)

उद्योगपति महिंद्रा ने बताया कि उन्हें जलेबी बेहद पसंद है. जिस तरह से हलवाई कपड़े में लपेटे हुए बैटर को हाथों से निचोड़कर जलेबी बनाता है, वह किसी आर्ट से कम नहीं है. लेकिन पाकिस्तानी हलवाई का वीडियो देखने के बाद उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कि मैंने जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक पुराने जमाने का हूं.’ (Jugaad Video)

यहां देखें वीडियो-