Magarmach Ka Video: नदी को पार कर रहे भैसों के झुण्ड के बीच अचानक निकला खतरनाक मगरमच्छ, एक को दबोचकर खींचने लगा, फिर जो हुआ उसे देख लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

Video of Magarmach: A dangerous crocodile suddenly came out in the midst of a herd of buffaloes crossing the river, grabbed one and started pulling it, then seeing what happened, people could not believe their own eyes- watch the video... Magarmach Ka Video: नदी को पार कर रहे भैसों के झुण्ड के बीच अचानक निकला खतरनाक मगरमच्छ, एक को दबोचकर खींचने लगा, फिर जो हुआ उसे देख लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

Magarmach Ka Video: नदी को पार कर रहे भैसों के झुण्ड के बीच अचानक निकला खतरनाक मगरमच्छ, एक को दबोचकर खींचने लगा, फिर जो हुआ उसे देख लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...
Magarmach Ka Video: नदी को पार कर रहे भैसों के झुण्ड के बीच अचानक निकला खतरनाक मगरमच्छ, एक को दबोचकर खींचने लगा, फिर जो हुआ उसे देख लोगों को अपनी ही आँखों पर नहीं हुआ भरोसा- देखें वीडियो...

Magarmach Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ में इतनी क्षमता होती है कि वो पानी और जमीन दोनों जगहों पर शिकार कर सकता है. पानी में तो वो शेर और हाथी से भी पंगा ले लेता है. सोशल मीडिया पर अभी मगरमच्छ से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो पानी में घुसे भैंसों की झुंड पर हमला बोल देता है. हालांकि, सारी भैंसे तो भाग जाती हैं लेकिन एक को मगरमच्छ दबोच लेता है. आप देखेंगे कि कैसे मगरमच्छ ने उसका मुंह अपने जब़डे में दबोच रखा है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Wild Animal viral news)

भैंसों से भिड़ा मगरमच्छ

वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि भैंसे पानी पीने नदी में गई हैं. तभी घात लगाए मगरमच्छ ने उन पर धावा बोल दिया. अचानक हुए हमले को देख भैंसों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मगरमच्छ ने छलांग लगाकर एक भैंस का मुंह अपने जबड़े में दबोच लिया. कई कोशिशों के बाद भी भैंस अपने मुंह को मगरमच्छ से छुड़ा नहीं पाई. लेकिन मालूम होता है कि भैंस को अंत में सफलता मिल गई होगी. (Wild Animal viral news)

यहां देखिए वीडियो-