Chitrashi-Dhruvaditya Wedding: Chak De India की 'कोमल चौटाला' ने की बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य से शादी... बिलासपुर में लिए सात फेरे... चित्रांशी ने कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें... देखें Photos....

Chak De India Komal Chautala Wedding, Chitrashi Rawat and Dhruvaditya Marriage, Chitrashi Rawat Wedding Photos, Bilaspur, Chhattisgarh

Chitrashi-Dhruvaditya Wedding: Chak De India की 'कोमल चौटाला' ने की बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य से शादी... बिलासपुर में लिए सात फेरे... चित्रांशी ने कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें... देखें Photos....
Chitrashi-Dhruvaditya Wedding: Chak De India की 'कोमल चौटाला' ने की बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य से शादी... बिलासपुर में लिए सात फेरे... चित्रांशी ने कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया... सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें... देखें Photos....

Chak De India Komal Chautala Wedding, Chitrashi Rawat and Dhruvaditya Marriage, Chitrashi Rawat Wedding Photos

Bilaspur, Chhattisgarh: एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी संग शादी कर ली है. फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी हुई. वैवाहिक रस्में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निभाई गई. 11 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं. फोटोज में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के जोड़े में चित्राशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और बिलकुल पहचान में नहीं आ रहीं.

चित्राशी फोटोज में बहुत खुश नजर आ रही हैं. दोनों की मुलाकात साल 2012 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. शादी में करीबी लोग और परिवार वाले शामिल हुए. चित्राशी ने कहा कि वह अपनी शादी सिंपल तरीके से करना चाहती थीं. चित्राशी ने कहा कि वह देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाह रही थीं लेकिन, घर वालों ने उन्हें मनाया और कहा कि शादी एक बार होती है अच्छे से करो. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चक दे इंडिया' की 'कोमल चौटाला' तो आपको याद ही होंगी. 

इस फिल्म में कोमल चौटाला के किरदार में जान फूंकने वालीं Chitrashi Rawat रातोंरात स्टार बन गई थीं. देहरादून की रहने वालीं चित्राशी रावत सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. चित्राशी रावत सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों से अधिक फालोवर हैं. चित्राशी इंस्टा पर रील्स बनाकर अपलोड करती रहती हैं. 'चक दे इंडिया' फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच बने थे. 

उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला. फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं. 'चक दे इंडिया' के बाद वे 'लक' (2009), 'ये दूरियां' (2011), तेरे नाल लव हो गया (2012) और 'ब्लैक होम' (2015) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस चित्राशी (Chitrashi Rawat) ने टीवी और फिल्में कर पॉप्युलैरिटी हासिल की. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर ज्वालामुखी चौटाला का किरदार निभाया था. 

सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान के साथ कोमल चौटाला के किरदार में एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली चित्रांशी रावत ने छतीसगढ़ के बारे में कहा कि अब यहां के बारे में क्या ही कहूं. यहां की तो अब मैं बहु बन चुकी हूं. बस इतना ही कहना चाहती हूं कि छतीसगढिया सबले बढ़िया.