अजब-गजब: 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचाई शादी... मंदिर में जाकर ले लिए सात फेरे... तरह-तरह की चर्चा... फोटो वायरल....
Ajab-Gajab, 70 years old father-in-law married 28 years old daughter-in-law




Ajab-Gajab, 70 years old father-in-law married 28 years old daughter-in-law
UP News: सोशल मीडिया पर एक कपल की कहानी चर्चा में है। बुजुर्ग ने अपनी बहू के साथ ही शादी रचा ली। मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उपराव गांव का है। बडहलगंज थाना के चौकीदार बुजुर्ग कैलाश यादव की शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए गांव और थाने तक पहुंच गई है। बुजुर्ग 70 वर्षीय कैलाश यादव की पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पहले हो चुकी है। बुजुर्ग के चार बच्चे है।
तीसरे नंबर के बेटे की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा हैं कि बेटे की मौत के बाद ससुर ने बहू की शादी दूसरे जगह कर दी थी। मगर शादी चल नहीं पाई और उनकी बहू फिर से उनके घर आकर रहने लगी। इसी बीच ससुर और बहू ने एक दूसरे से शादी करने की रजामंदी जताई और दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसकी फ़ोटो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।