Anaconda Video: फन करने के चक्कर में एनाकोंडा को उठाने की गलती कर बैठा शख्स, तभी जो हुआ उसे देख हैरान हुए सभी...देखे ये खतरनाक वीडियो...
Anaconda Video: The person who made the mistake of lifting the anaconda in the pursuit of fun, then everyone was surprised to see what happened...watch this dangerous video... Anaconda Video: फन करने के चक्कर में एनाकोंडा को उठाने की गलती कर बैठा शख्स, तभी जो हुआ उसे देख हैरान हुए सभी...देखे ये खतरनाक वीडियो...




Anaconda Video:
नया भारत डेस्क : कभी-कभार फन करने के चक्कर में लोग बुरी तरह फंस जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि हैट लगाए शख्स अपने हाथों में एनाकोंडा को उठा लाता है. फिर उसे सहलाने लगता है. लेकिन अगले ही पल एनाकोंडा उसे कई जगह काट खाने का प्रयास करता है. हालांकि, शख्स उसे बिल्कुल अपने काबू में रख हुआ है. मालूम होता है कि जैसे उसके जहरीले दांत तोड़ दिए गए हों तभी वो शख्स को काटने के बावजूद भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाता है.
यहां देखिए वीडियो :