Bride Groom Video: दूल्हा-दुल्हन ने अपनी अजीबो-गरीब हरकत से खींचा सबका ध्यान, प्री-वेडिंग शूट का वीडियो हुआ वायरल...Video देख लोग पीटने लगे सिर...
Bride Groom Video: The bride and groom caught everyone's attention with their strange actions, the video of the pre-wedding shoot went viral. People started beating their heads after watching the video... Bride Groom Video: दूल्हा-दुल्हन ने अपनी अजीबो-गरीब हरकत से खींचा सबका ध्यान, प्री-वेडिंग शूट का वीडियो हुआ वायरल...Video देख लोग पीटने लगे सिर...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : शादी से जुड़े वीडियोज को देखना लोगों को अच्छा लगता है. कुछ वीडियोज शादी की रस्मों (Wedding Customs) के होते हैं तो कुछ बारातियों के अजब-गजब डांस के होते हैं. लेकिन ये वीडियो जरा हटकर है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंदिर में होने वाले दूल्हा-दुल्हन कैमरे के सामने पोज देना शुरू कर देते हैं. दूल्हा सिर के बल खड़ा हो जाता है तो दुल्हन भी भरतनाट्यम स्टाइल में आ जाती है. इस भव्य फोटशूट में दोनों के नाते रिश्तेदार भी उनका बखूबी साथ निभाते हैं. कुल मिलाकर दोनों का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
यहां देखें शादी का वीडियो :