Social Media Viral News : गांव के लड़को ने किया कमाल! बनाया ऐसा अद्भुत प्लेन, पहले उड़ाया फिर करा दी लैंडिंग भी, देखें विडियो...
Social Media Viral News: Village boys did wonders! Made such an amazing plane, first flew it and then made it landing, watch the video... Social Media Viral News : गांव के लड़को ने किया कमाल! बनाया ऐसा अद्भुत प्लेन, पहले उड़ाया फिर करा दी लैंडिंग भी, देखें विडियो...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से एक टैंलेंटेड लोग देखने को मिलते हैं. कभी कोई कम खर्चे में कार तो कभी बाइक बनाकर सुर्खियां बटोरने लगता है. इनके हुनर को देख फेमस लोग भी चौंक जाते हैं और उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले लड़के से जुड़ा है. उसने एक अद्भुत प्लेन का ना सिर्फ निर्माण किया बल्कि उसे उड़ाकर भी दिखाया. लड़के का यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. (Social Media Viral News)
बना दिया धाकड़ प्लेन
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो लड़के बाइक पर एक छोटे से प्लेन को लेकर खुली जगह पर निकलते हैं. उनके हाथों में प्लेन देख गांव के सभी लोगों की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहती हैं. कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं जो काफी एक्साइटेड हैं. बाइक पर सवार दोनों लड़के खुली जगह पर प्लेन लेकर जाते हैं और आसमान में उड़ा देते हैं. देखते ही देखते प्लेन इतनी ऊंचाई पर उड़ने लगता है जिसे देख किसी को भी यकीन नहीं हुआ. यहीं नहीं लड़कों ने प्लेन को आसानी से लैंड भी करके दिखाया. जिन लड़कों ने प्लेन बनाया वो बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. (Social Media Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-