Girl's Very Funny Viral Video : कैमरे के सामने डांस कर रही थी लड़कियां, लेकिन तभी एक कुत्ते ने किया कुछ ऐसा.... जिसे देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Very viral video of the girl Girls dancing in front of the camera, but only then a dog did something like this.... seeing which people stopped laughing- watch funny video... लड़की का बेहद मजेदार वायरल वीडियो कैमरे के सामने डांस कर रही थी लड़कियां, लेकिन तभी एक कुत्ते ने किया कुछ ऐसा.... जिसे देख लोगों की रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Girl's Very Funny Viral Video : कैमरे के सामने डांस कर रही थी लड़कियां, लेकिन तभी एक कुत्ते ने किया कुछ ऐसा.... जिसे देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Girl's Very Funny Viral Video : कैमरे के सामने डांस कर रही थी लड़कियां, लेकिन तभी एक कुत्ते ने किया कुछ ऐसा.... जिसे देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...

Ladki Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : आजकल रील्स टाइमपास का सबसे बेस्ट तरीका होती हैं. जैसे ही हाथ में फोन आता है, सबसे पहले लोग यूट्यूब पर शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम पर रील्स देखना शुरू कर देते हैं. जब से टिक़-टॉक बंद हुआ है, तब से रील्स ही एंटरटेनमेंट का बेहतर ऑप्शन साबित हो रही हैं. महज 15-30 सेकेंड की रील्स कम समय में लोगों को हंसाने का मजेदार जरिया होती हैं. (Very Funny Viral News)

हालांकि कई बार रील्स बनाने के चक्कर में ऐसा कुछ होता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. वीडियो तीन लड़कियों से जुड़ा है जो सड़क पर कैमरा रखकर वहीं अपना डांस रिकॉर्ड करने लगीं. मगर तभी वहां एक डॉगी पहुंच गया और जो किया सबको हिलाकर रख दिया. (Very Funny Viral News)

कैमरे में रिकॉर्ड करने लगीं डांस

हालांकि वीडियो में जो कुछ होता है बाद में हंसी भी बहुत आती है. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां सड़क पर खड़ी हैं. यहीं पर तीनों ने डांस की रील शूट करने का प्लान बनाया. इसके बाद कैमरा सड़क पर ही फिट किया गया और बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले होता है. (Very Funny Viral News)

देखा जा सकता है कि लड़कियां डांसिंग स्टेप कर ही रहीं थीं कि तभी डॉगी मोबाइल के करीब पहुंचा और उसी के ऊपर पेशाब करने लगा. इधर डॉगी को सु-सु करता देख लड़की अंदर तक हिल गई. एक लड़की ने दौड़कर डॉगी को भगाया तो तीसरी मुंह पर हाथ रखकर सिर्फ हंसने लगी. (Very Funny Viral News)

यहां देखिए मजेदार वीडियो-