Comedy Viral News : अपने प्रेमी पर भरोसा कर फंस गई प्रेमिका, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- यहाँ देखें वीडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो लड़का-लड़की से जुड़ा है जिसमें लड़के ने मदद के नाम पर ऐसा मजाक किया कि बेचारी लड़की भी सकते में आ गई. (Comedy Viral News)
लड़की की मदद के नाम पर मजाक
वायरल हो रहे कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की घर की तरफ लौट रही है. मगर रास्ते में पानी भरा देखकर वो वहीं रुक गई. इधर लड़की को परेशान देख लड़का तुरंत उसके करीब पहुंचा और मदद की पेशकश की. लड़की भी भरोसा कर इसके लिए तैयार हो गई और लड़के ने तुरंत अपनी शर्ट जमीन पर रख दी, ताकि वो उसपर चलकर आगे बढ़ सके और उसके कपड़े खराब ना हो. देख सकते हैं कि लड़की ने शर्ट पर चढ़कर एक कदम आगे बढ़ गई. (Comedy Viral News)
हिल गई लड़की
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया सोच नहीं सकते हैं. देख सकते हैं कि लड़के ने दोबारा अपनी शर्ट उठाई और थोड़ा आगे पानी के ऊपर रख दी. लड़की को लगा कि वो शर्ट पर पैर रख आगे बढ़ जाएगी और उसकी ड्रेस भी खराब नहीं होगी. मगर लड़की ने जैसे ही शर्ट पर पैर रखा बेचारी के साथ तगड़ा प्रैक हो गया. दरअसल उसने जिस शर्ट पर पैर रखा था उसकी नीचे गहरा गड्ढा था. देखेंगे कि लड़की ने जैसे ही शर्ट पर पैर रखा बेचारी तुरंत पानी में गिर पड़ी. मानो गायब हो गई हो. (Comedy Viral News)
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो-