Man Smoking Cigarette in Train: चलती ट्रेन में सिगरेट पी रहा था शख्स, यात्रियों ने रोका तो करने लगा बदसलूकी, फिर जो हुआ....- देखें वीडियो...
Man Smoking Cigarette in Train: A person was smoking cigarette in a moving train, when the passengers stopped, he started misbehaving, then what happened....- Watch video... Man Smoking Cigarette in Train: चलती ट्रेन में सिगरेट पी रहा था शख्स, यात्रियों ने रोका तो करने लगा बदसलूकी, फिर जो हुआ....- देखें वीडियो...




Man Smoking Cigarette in Train:
नया भारत डेस्क : एक चलती ट्रेन में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के सामने धूम्रपान करते एक व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ये दो लोग बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य यात्रियों के सामने खुलेआम सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि रेलवे अधिनियम की धारा 167 के तहत रेलवे परिसर या ट्रेन के अंदर किसी भी तरह का नशा अपराध है. ऐसा करने पर जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है. सोशल मीडिया पर मनीष जैन नामक यात्री ने एक विडियो शेयर किया है. जिसमें दो लोग सिगरेट जलाते और धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है, कई यात्रियों के मना करने पर भी ये दोनों नहीं मानते हैं. (Man Smoking Cigarette in Train)
मना करने पर भी पीते रहे सिगरेट
ट्विटर पर मनीष जैन ने रविवार सुबह रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट पर इसे टैग किया है. उन्होंने शिकायत की, “यात्री बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के सामने सिगरेट जलाते हैं और जब सभी उन्हें रोक रहे होते हैं तो गालियां देते हैं. ट्रेन नंबर 14322 कोच एस-5 सीट नंबर 39-40. कृपया जल्द से जल्द कार्रवाई करें.” रेलवे सेवा ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, “सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप सीधे भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं.” (Man Smoking Cigarette in Train)
यहां देखें वीडियो-