Baboon and Deer Viral News: लंगूर ने अचानक हिरण के बच्चे को छीना, फिर ऐसा तड़पाया, नज़ारा देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन...

Baboon and Deer Viral News: Langur suddenly snatched the baby deer, then tortured it like this, people gave such a reaction after seeing the scene... Baboon and Deer Viral News: लंगूर ने अचानक हिरण के बच्चे को छीना, फिर ऐसा तड़पाया, नज़ारा देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन...

Baboon and Deer Viral News: लंगूर ने अचानक हिरण के बच्चे को छीना, फिर ऐसा तड़पाया, नज़ारा देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन...
Baboon and Deer Viral News: लंगूर ने अचानक हिरण के बच्चे को छीना, फिर ऐसा तड़पाया, नज़ारा देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन...

Langur Aur Hiran Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. इनमें जानवरों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिलते हैं. लेकिन जैसे ही कोई बंदर या लंगूर के वीडियोज पोस्ट होते हैं यूजर्स बड़े चाव से उन्हें देखने लगते हैं. वजह है बंदर या लंगूर की शरारतें. ज्यादातर ये जानवर किसी ना किसी के साथ शरारत करते ही नजर आते हैं. अभी फिर से एक लंगूर से ही जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिरण को परेशान करता नजर आ रहा है. फ्रेम में कैद हुआ अंत का नजारा तो हर किसी को चौंका देगा. (Baboon and Deer Viral News)

हिरण को परेशान करने लगा लंगूर

वायरल हो रहे यह वीडियो दिखाता है कि हिरण अपने बच्चे के साथ पहाड़ीनुमा एक जगह पर खड़ी है. कुछ ही देर में वहां एक लंगूर पहुंच जाता है और हिरण से उसके बच्चे को छीन लेता है. हिरण बार-बार उससे गुहार लगा रही है कि वो उसके बच्चे को लौटा दे मगर वो उसे परेशान करना नहीं छोड़ रहा है. हिरण के बच्चे को गोद में लेकर लंगूर खूब मस्ती करता है. कितनी बार वो हिरण को थप्पड़ भी मार देता है. लंगूर के लिए तो ये मस्ती का पल था मगर हिरण के लिए काफी तनाव भरा समय था. वीडियो में दिख रहे नजारे ऐसा साफ नजर आता है. (Baboon and Deer Viral News)

यहां देखिए वीडियो-