Scooty Girls Viral News: स्कूटी गर्ल्स के पीछे पड़ गया गुस्सैल सांड, फिर पेट्रोल पंप तक दौड़ाया और फिर...- देखें वीडियो...

Scooty Girls Viral News: An angry bull chased Scooty Girls, then chased them till the petrol pump and then...- Watch video... Scooty Girls Viral News: स्कूटी गर्ल्स के पीछे पड़ गया गुस्सैल सांड, फिर पेट्रोल पंप तक दौड़ाया और फिर...- देखें वीडियो...

Scooty Girls Viral News: स्कूटी गर्ल्स के पीछे पड़ गया गुस्सैल सांड, फिर पेट्रोल पंप तक दौड़ाया और फिर...- देखें वीडियो...
Scooty Girls Viral News: स्कूटी गर्ल्स के पीछे पड़ गया गुस्सैल सांड, फिर पेट्रोल पंप तक दौड़ाया और फिर...- देखें वीडियो...

Scooty Girls Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सड़क पर अक्सर ऐसा होता है जब आवारा पशु किसी पर हमला बोल देते हैं. कुछ हादसों में लोग बचकर निकल जाते हैं मगर कुछ में जान हलक में अटक जाती है. ऐसा ही कुछ स्कूटी सवार दो लड़कियों के साथ हुआ. स्कूटी पर सवार दो लड़कियां कहीं जा रही थी उसी समय एक गुस्सैल सांड दोनों पर भड़क गया. देखते ही देखते वो दोनों का पीछा करने लगा. भागते हुए लड़कियां पेट्रोल पंप पर पहुंच गई. मगर सांड ने यहां भी दोनों का पीछा नहीं छोड़ा. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा हर किसी के तोते उड़ा रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Scooty Girls Viral News)

सांड ने बोला हमला

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गुस्सैल सांड स्कूटी सवार दो लड़कियों को निशाना बनाता है. उन पर अटैक करने के लिए वो काफी दूरी तक उनका पीछा करता है. लड़कियां तेज रफ्तार में स्कूटी भगाते हुए किसी पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई मगर वहां भी गुस्सैल सांड ने दोनों की पीछा करना नहीं छोड़ा. उसने बिना देखें सींग से टक्कर मार दी मगर लड़कियां फुर्ती से साइड हो गई. सांड का सींग पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में जा भीड़ा. टक्कर लगते ही मशीन गिर पड़ी. सांड भी चोट लगने के कारण चकरा गया. (Scooty Girls Viral News)

यहां देखिए वीडियो-