Crocodile and dragon fight: पानी के भीतर अजगर और मगरमच्छ की हुई खूंखार लड़ाई, वीडियो में देखें किसने मारी बाजी...
Crocodile and dragon fight: Underwater dragon and crocodile fight, see who won in the video... Crocodile and dragon fight: पानी के भीतर अजगर और मगरमच्छ की हुई खूंखार लड़ाई, वीडियो में देखें किसने मारी बाजी...




Magarmach Aur Azgar Ki Ladai:
इंटरनेट की दुनिया जंगली जानवरों के लाखों करोड़ों वीडियो से भरी पड़ी है. इनमें जानवरों को शिकार करते हुए देखना काफी रोचक होता है. हालांकि कभी-कभी ऐसे वीडियो भी स्क्रीन के सामने नजर आ जाते हैं जो किसी को भी हैरान कर देंगे. इनसे पंगा लेना किसी के लिए आसान साबित नहीं होता है. अजगर जहां अपने शिकार को जिंदा निगल जाता है तो वहीं मगरमच्छ पानी में किसी भी जीव पर भारी पड़ता है. कभी-कभार वो शिकार के लिए पानी से बाहर जमीन पर भी चला जाता है. अब कल्पना कीजिए कि अजगर और मगरमच्छ ही आमने-सामने आ जाएं तो नजारा कैसे होगा. इन्हीं दोनों जीवों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अजगर और मगरमच्छ की पानी में जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है.
मगरमच्छ और अजगर की फाइट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अजगर पानी में मगरमच्छ से भिड़ने के लिए पहुंच जाता है. देखते ही देखते वो मगरमच्छ को पूरी तरह से लपेट लेता है और उसका दम घोंटने की कोशिश कर रहा है. मगरमच्छ भी अपनी जान बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है. यहां अजगर उस पर भारी तो पड़ता है लेकिन उसे समझ आ जाता है कि वो उसका शिकार नहीं कर सकता है. बाद में वो पानी से भाग खड़ा होता है.
यहां देखें वीडियो: