Viral Video: लड़की ने खाना बनाते समय गाया ऐसा गाना की 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया पसंद, कि जादुई आवाज सुनकर फैन हुई पब्लिक...

Viral Video: The girl sang such a song while cooking, that more than 20 million people liked it, that the public became fan after hearing the magical voice. Viral Video: लड़की ने खाना बनाते समय गाया ऐसा गाना की 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया पसंद, कि जादुई आवाज सुनकर फैन हुई पब्लिक...

Viral Video: लड़की ने खाना बनाते समय गाया ऐसा गाना की 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया पसंद, कि जादुई आवाज सुनकर फैन हुई पब्लिक...
Viral Video: लड़की ने खाना बनाते समय गाया ऐसा गाना की 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया पसंद, कि जादुई आवाज सुनकर फैन हुई पब्लिक...

Pasoori Song: 

 

पाकिस्तानी सिंगर्स अली सेठी और शे गिल द्वारा गाया गाना ‘पसूरी’ (Pakistani Song Pasoori) पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये गाना लोगों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाया हुआ है कि क्या आम, क्या सेलेब; हर कोई इस गाने पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहा है. अब इस पेप्पी ट्रैक पर गुनगुनाते हुए एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई इस लड़की की जादुई आवाज का कायल हो गया है.

वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान झारखंंड की शालिनी दुबे के रूप में हुई है, शालिनी किचन में खाना बनाने के लिए प्याज काट रही हैं. इसी दौरान वह पाकिस्तानी गाना ‘पसूरी’ गुनगुनाने लगती हैं. आप देख सकते हैं कि वह इस गाने में इतना खो जाती हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि कब उनकी बहने ने मोबाइल कैमरा ऑन कर उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. शालिनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो रातोंरात वायरल हो गया है.

यहां देखिए ‘पसूरी’ गाना गाती लड़की का वीडियो