Girl Jumped From Waterfall Video: पैरेंट्स ने मोबाइल देने से मना किया तो 90 फीट ऊंचाई कूदी नाबालिग लड़की, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...
Girl Jumped From Waterfall Video: When parents refused to give mobile, minor girl jumped 90 feet height, you will be shocked to see the sight- watch video... Girl Jumped From Waterfall Video: पैरेंट्स ने मोबाइल देने से मना किया तो 90 फीट ऊंचाई कूदी नाबालिग लड़की, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- देखें वीडियो...




Girl Jumped From Waterfall Video:
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल से एक नाबालिग लड़की के छलांग मारने का वीडियो इंटरनेट में वायरल है. 90 फ़ीट ऊंचे जल प्रपात से कूदने के बाद लड़की की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल आई. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो लड़की ने बताया कि उसने अपनी जान लेने की कोशिश की थी क्योंकी उसके घर वाले उसे मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने देते थे. (Girl Jumped From Waterfall Video)
लड़की का वॉटर फाल से कूदने का वीडियो
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लड़की चित्रकोट के गांव पुजारी पारा की रहने वाली है. मंगलवार को वह जल प्रपात गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह झरने के ऊपर एक चट्टान में जाकर खड़ी हो गई. वहां मौजूद लोग उसे जोर-जोर से आवाज देखर रोकने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले कि कोई नाबालिग को ख़ुदकुशी करने से रोक पाता उसने छलांग लगा दी. लोगों को लगा कि लड़की की मौत हो गई होगी। लेकिन कुछ ही सेकेंड्स के बाद उफनते हुए पानी से वो बाहर निकलती है और खुद तैरते हुए किनारे तक पहुंच जाती है. (Girl Jumped From Waterfall Video)
घरवाले मोबाइल यूज नहीं करने देते थे
वाटरफॉल देखने आए पर्यटकों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी, पुलिस ने नाबालिग युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके घर वाले मोबाइल यूज करने से रोकते थे. इसी लिए गुस्से में आकर उसने खुद की जान लेने की कोशिश की, पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराने के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया. (Girl Jumped From Waterfall Video)