Uncle Viral News : कच्चा बादाम के बाद अब मार्केट में आ गया खजूर गाना, अंकल ने ऐसे गाया, लोग बोले-... देखें मजेदार विडियो...
Uncle Viral News: After raw almonds, date song has now come in the market, uncle sang it like this, people said-... watch the funny video... Uncle Viral News : कच्चा बादाम के बाद अब मार्केट में आ गया खजूर गाना, अंकल ने ऐसे गाया, लोग बोले-... देखें मजेदार विडियो...




Uncle Viral News :
नया भारत डेस्क : अगर आपको याद हो इंटरनेट पर कच्चा बादाम गाने ने खूब धूम मचाई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वायरल हो रहा वीडियो कुछ ऐसा ही है जहां खजूर बेचने वाले अंकल ने ऐसा गाना गया है कि देखते ही देखते लोग उनके फैन हो गए. लोग इस वीडियो को देख अंकल की तारीफ करने में लगे है साथ ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है. (Uncle Viral News)
यहां देखें वीडियो-
लोगों ने दिए रिएक्शन
लोगों ने कैप्शन में लिखा – चलो आओ, खजूर खाओ’. इस गाने को अंकल ‘सूरज’ फिल्म का गाना ‘बहारों फूल बरसाओ’ के तर्ज पर गाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिरिक्स गया, ‘आओ खजूर खाओ, साऊदी का ये मेवा है. चले आओ खजूर खाओ, खजूर का ये ठेला है. खजूर खाएं, ताकत बढ़ाएं.’ वीडियो को देख लोगों ने खूब कमेंट किए. और इसको लाइक भी किया गया. (Uncle Viral News)
कमेंट करते हुए एक ने लिखा- ‘ये गाना वायरल होगा.’ दूसरे ने कमेंट किया , ‘आग लगा दी’, वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं है.’ इस क्लिप को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, एक और यूजर ने लिखा- भाई मुंबई खुद आपके पास आ रहा है. (Uncle Viral News)