VIDEO: शादी में दूल्हे के फूफा को नहीं मिला मटर-पनीर... हुई भयंकर मारपीट... जमकर चले चप्पल-जूते और लाठी-डंडे... लोग बोले - फूफा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान... देखें वीडियो......
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं परोसा गया. इस पर फूफा ने मुंह फुला लिया. फूफा को पनीर न परोसे जाने की वजह से हालात इतने गंभीर हो गए कि लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई. घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की है. फूफा के नाराज होने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लोग अपने घरों से लाठी-डंडे और जो कुछ मिला वो लेकर आ गए.




Wedding Fight Viral Video
Baghpat, Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं परोसा गया. इस पर फूफा ने मुंह फुला लिया. फूफा को पनीर न परोसे जाने की वजह से हालात इतने गंभीर हो गए कि लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई. घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की है. फूफा के नाराज होने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लोग अपने घरों से लाठी-डंडे और जो कुछ मिला वो लेकर आ गए.
मामला बढ़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने भी जमकर लाठियां बरसाईं. बागपत जिले के गुराना गांव में शादी में दूल्हे के फूफा के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया तो वह इस बात पर भड़क गए. फूफा खाना खाने गए थे लेकिन उन्हें पनीर नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें काफी गुस्सा आया. यहीं से फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया. दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई.
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बीच सड़क पर दोनों पक्षों के लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं. एक नहीं कई लोग एक दूसरे को मार रहे हैं. महिलाएं भी सड़क पर इधर-उधर भागते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक घायल होकर सड़क पर गिर जाता है. बीच-बचाव करने गए लोग भी इस मारपीट में फंस जाते हैं. डीजे को लेकर भी काफी बवाल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर एक्शन में आ गई. उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.