Viral Video: पत्नी के सामने दूसरी लड़की के साथ डांस करने लगा बुजुर्ग, फिर बीवी ने जो किया वो देखने लायक - देखे ये मजेदार वीडियो....
Viral Video: The old man started dancing with another girl in front of his wife, then what the wife did was worth watching - watch this funny video.... Viral Video: पत्नी के सामने दूसरी लड़की के साथ डांस करने लगा बुजुर्ग, फिर बीवी ने जो किया वो देखने लायक - देखे ये मजेदार वीडियो....




Hilarious Video Of Elderly Couple :
नया भारत डेस्क : जिदंगी में छोटी-छोटी खुशियों के पलों को किस तरह संजोकर यादगार बनाना है, वो आप पर निर्भर करता है. अक्सर कई लोग जहां जीवन की भागदौड़ में अपनी जिम्मेदारियों के तले दबकर खुद की जिंदगी को नहीं जी पाते हैं. उनके लिए ऐसे वीडियोज चेहरे पर मुस्कान खिलाने का काम करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल को अपने जीवन के खूबसूरत पलों को खुलकर मस्ती से जीते देखा जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई प्रेरणा ले रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बुजुर्ग दंपति मेट्रो में एक साथ यात्रा कर रहे हैं, इस दौरान उनके पास खड़े कुछ सिंगर्स को मेट्रों के अंदर ही मस्ती के मूड में गाते देखा जा सकता है. इस बीच साथ सफर कर रहे कुछ यात्री बुजुर्ग शख्स का फेवरेट सॉन्ग प्ले कर देते हैं, जिसकी धुन पर बुजुर्ग शख्स मदमस्त होकर थिरकने लगता है.
यहां देखें वीडियो