Viral Video : जिंदगी के मजे लेते दिख रहे है ये बौद्ध भिक्षु, पहाड़ पर मजे से चढ़ते आये नजर, वीडियो देख हैरान हुए अच्छे-अच्छे Mountaineers...

Viral Video: These Buddhist monks are seen enjoying life, they were seen climbing the mountain with pleasure, good mountaineers were surprised to see the video... Viral Video : जिंदगी के मजे लेते दिख रहे है ये बौद्ध भिक्षु, पहाड़ पर मजे से चढ़ते आये नजर, वीडियो देख हैरान हुए अच्छे-अच्छे Mountaineers...

Viral Video : जिंदगी के मजे लेते दिख रहे है ये बौद्ध भिक्षु, पहाड़ पर मजे से चढ़ते आये नजर, वीडियो देख हैरान हुए  अच्छे-अच्छे Mountaineers...
Viral Video : जिंदगी के मजे लेते दिख रहे है ये बौद्ध भिक्षु, पहाड़ पर मजे से चढ़ते आये नजर, वीडियो देख हैरान हुए अच्छे-अच्छे Mountaineers...

Social Media Viral Video : 

 

वायरल हो रही ये क्लिप किसी साधु (MONK) की लग रही है, जो खड़ी पहाड़ी पर ग्रेविटी के नियमों को तेजी से तोड़ता हुआ दिख रहा है. इस क्लिप की सबसे हैरान कर देने वाली बाच यह है कि साधु ने किसी तरह का कोई सेफ्टी हारनेस नहीं पहन रखा है लेकिन फिर भी खड़ी पहाड़ी को ऐसे चढ़ता जा रहा है, मानों उसके लिए यह कोई बड़ी चीज ना हो! इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu YEĞEN नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लगभग 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये वाकई बड़ा हैरान कर देने वाला नजारा भला कोई सेफ्टी हारनेस के इस तरीके से कैसे चल सकता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि साधू बहुत अच्छे शारीरिक आकार में है इसलिए वह इतनी सहजता से चढ़ पा रहे हैं.’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यह सब योग, ध्यान और अभ्यास की शक्ति का असर है.’

यहां देखिए वीडियो :