Rakhi Sawant Birthday: टीवी की 'ड्रामा क्वीन' कहलाती हैं राखी सावंत, इन 7 कंट्रोवर्सी से बटोर चुकी हैं सुर्खियां, जानिए कैसे...
Rakhi Sawant Birthday: Rakhi Sawant is called TV's 'drama queen', has made headlines with these 7 controversies, know how... Rakhi Sawant Birthday: टीवी की 'ड्रामा क्वीन' कहलाती हैं राखी सावंत, इन 7 कंट्रोवर्सी से बटोर चुकी हैं सुर्खियां, जानिए कैसे...




Rakhi Sawant Viral News :
नया भारत डेस्क : ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज शनिवार 25 नवंबर को 45 साल की हो गईं हैं। वह एक ऐसा नाम हैं जो सुर्खियां बटोरने के लिए जानी जाती हैं। चाहे वह उनके विवादास्पद बयान हों या उनके अनोखे अंदाज या फिर उनकी शादी और तलाक... वह सुर्खियों में रहने का मौका कभी नहीं छोड़तीं। राखी ने 'परदेसिया' जैसे म्यूजिक वीडियो और 'मोहब्बत है मिर्ची' जैसे 'आइटम नंबर' से बॉलीवुड में पहचान बनाई। वह 'मैं हूं ना' और 'मस्ती' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। आज हम राखी सावंत के जीवन से जुड़े कुछ विवादों पर एक नजर डालते हैं.. (Rakhi Sawant Viral News)
1. मीका सिंह ने किया था जबरन किस
राखी साल 2006 में उस समय सुर्खियां में छाईं जब गायक मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी में सबके सामने उन्हें जबरन किस कर लिया। राखी इस बात ने काफी नाराज हुईं और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यह मामला पूरे देश में चर्चा में छाया रहा। (Rakhi Sawant Viral News)
2. बॉयफ्रेंड को मारे थे कई थप्पड़
'नच बलिए 3' और 'जरा नचके दिखा' शो में राखी सावंत और अभिषेक की जोड़ी ने खूब नाम कमाया। दोनों ने रिलेशनशिप को सबके सामने स्वीकार किया। लेकिन साल 2011 में वेलेंटाइन डे पर राखी ने अभिषेक के साथ रिश्ते खत्म कर लिए। क्योंकि उन्हें यह पता चला कि अभिषेक धोखेबाज हैं। जब वह माफी मांगने राखी के घर पहुंचे तो उन्होंने मीडिया के सामने कई थप्पड़ मारे। (Rakhi Sawant Viral News)
3. कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर कही थी ये बात
राखी मनोरंजन उद्योग के उन कुछ नामों में से हैं जिन्होंने खुले तौर पर प्लास्टिक सर्जरी की बात स्वीकार की। 'कॉफ़ी विद करण 2' में उन्होंने कहा था, "जो भगवान नहीं देता, वो डॉक्टर देते हैं।" (Rakhi Sawant Viral News)
4. सनी लियोनी पर किया था वार
राखी सावंत ने सनी लियोनी पर कई बार विवादित बयान दिए। सनी के प्रोफेशन, लुक्स, बॉलीवुड करियर को लेकर राखी ने विरोध भी किया और यहां तक कहा कि सनी को भारत में प्रवेश नहीं देना चाहिए क्योंकि वह देश के युवाओं को बर्बाद कर रही हैं। (Rakhi Sawant Viral News)
5. शर्लिन चोपड़ा से हुआ विवाद
फिल्म निर्माता साजिद खान की 'बिग बॉस 16' के घर में भागीदारी को लेकर राखी और शर्लिन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने अपमानजनक टिप्पणियों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया। (Rakhi Sawant Viral News)
6. रितेश के संग शादी सच या झूठ?
राखी ने साल 2019 में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं और यह दावा किया कि उनकी शादी हो गई है। लेकिन 2 साल तक उनके पति सामने नहीं आए, फिर रितेश सीधे राखी के साथ 'बिग बॉस 15' में नजर आए। बाहर आते ही दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया। लोग अब तक इस शादी को पब्लिसिटी स्टंट कहते हैं। (Rakhi Sawant Viral News)
7. नीरू भेदा बनीं राखी सावंत और अब हैं फातिमा दुर्रानी
राखी सावंत का नाम का असली नाम नीरू भेदा है। उन्होंने स्क्रीन नेम राखी सावंत रखा। इसके बाद राखी ने बाते साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के संग शादी का खुलासा किया। शादी के लिए राखी ने इस्लाम धर्म अपनाया और उनका नाम फातिमा दुर्रानी हो गया। (Rakhi Sawant Viral News)