RBI news : 2000 रूपए के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट! अब करना होगा ये काम, जल्दी से पहुंचे RBI कार्यालय...
RBI news: RBI gave a big update regarding 2000 rupee note! Now this work will have to be done, reach RBI office quickly... RBI news : 2000 रूपए के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट! अब करना होगा ये काम, जल्दी से पहुंचे RBI कार्यालय...
RBI on 2000 Note :
नया भारत डेस्क : अगर आपके पास सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के गुलाबी नोट (2000 Rupee Note) मौजूद हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. , इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने की लास्ट डेट निकल गयी है और अगर आपके पास अभी भी ये नोट हैं तो (Note Exchange Deadline) ये नोट अब रद्दी के समान हो जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले इस जरूरी काम को निपटाने के लिए 30 सितंबर 2023 की डेडलाइन निर्धारित की थी, लेकिन ऐन मौके पर इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था. (RBI on 2000 Note)
96% गुलाबी नोट वापस आ चुके
RBI ने जानकारी देते हुए बताया था कि देश के सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से जब बाहर किया गया था, तो 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट मार्केट में मौजूद थे, लेकिन बीते 29 सितंबर तक इनमें से 96 फीसदी नोट बैंक और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वापस किए जा चुके थे. इनकी वैल्यू 3.43 लाख करोड़ रुपये होती है, जबकि इस तारीख तक बाकी के 0.14 लाख करोड़ रुपये मार्केट में मौजूद थे. इसे देखते हुए आरबीआई ने इन नोटों की वापसी के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया था और अब ये समय भी खत्म हो गया है. (RBI on 2000 Note)
अब क्या करें
2,000 रुपये के नोट बैंकों और RBI क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए जमा कराने के डेडलाइन को बढ़ाने के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को इस लास्ट डेट खत्म होने के बाद बचे नोटों की वापसी के लिए भी सुविधा दी हुई है.अगर अभी भी आपके पास ये नोट हैं तो घबराएं नहीं आरबीआई सर्कुलर के मुताबिक इन्हें भी जमा कराया जा सकेगा. RBI की ओर से कहा गया था कि इस स्थिति में आप बैंक में जाकर इन नोटों को जमा नहीं करा पाएंगे. (RBI on 2000 Note)
Sandeep Kumar
