FD or Loan: अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, समझिए पूरी कैलकुलेशन...
FD or Loan: Need money suddenly? Break FD or take loan? Know what is beneficial, understand the complete calculation... FD or Loan: अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, समझिए पूरी कैलकुलेशन...




FD or Loan :
नया भारत डेस्क : कई बार हम पैसों की तंगी के चलते FD तोड़नें या लोन लेने का विक्लप सोचते है लेकिन क्या आप जानते है कि अचानक पैसों की जरूरत पड़ने FD तोड़ना सही या लोन लेना सही होता है, आइए खबर में जानते है इनसे जुड़ी पूरी जानकारी। पैसों की जरूरत कभी भी अचानक पड़ सकती है. ऐसे में आपकी बचत ही काम आती है. लेकिन उस समय क्या होगा जब आपके पास पर्याप्त बचत नहीं हो? ऐसे में मामले में या तो एफडी (FD) को तोड़कर जरूरत पूरी की जाती है या फिर लोन (Loan) का सहारा लिया जाता है. लेकिन दोनों विकल्पों में से कौन सा ज्यादा बेहतर होता है? यदि आप अपनी एफडी (Loan On FD) तुड़वाने जा रहे हैं तो रुकिए और पहले कैलकुलेशन को समझिये क्योंकि कुछ मामलों में ही एफडी तोडना सही है और कुछ में भारी नुकसान दे सकता है. (FD or Loan)
देनी होगी पेनाल्टी
मान लेते हैं कोई व्यक्ति अपनी पांच साल वाली एफडी को समय से पहले तुड़वा देता है. जिस पर 7 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा हो. ऐसे में समय से पहले एफडी तोड़ने के लिए आपको पेनाल्टी का भुगतान करना होगा. कई बैंक तो इसके लिए फीस भी चार्ज करते हैं. ऐसे में आपके लिए यह विकल्प नुकसान वाला हो सकता है. (FD or Loan)
एफडी पर भी ले सकते हैं लोन ?
एफडी तुड़वाने से बेहतर है आप अपनी एफडी पर लोन ले लें. कई बैंक ये सुविधा देते हैं. जो आपको पर्सनल लोन से भी सस्ता में आएगा. लेकिन लोन लेने पर एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो प्रतिशत अधिक दर से ब्याज देना होगा. इस विकल्प में भले ही आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन एफडी की भारी सेविंग भी रहेगी. इसलिए इस विकल्प को बेहतर माना जा सकता है. (FD or Loan)
कब एफडी तोड़ना रहेगा सही ?
जब एफडी किये हुए कुछ महीने ही हुए हैं और आपको बहुत ज्यादा पैसे ही जरूरत है तो उस समय एफडी तोड़ सकते हैं. लेकिन एफडी के अमाउंट के यदि बीस से तीस प्रतिशत ही पैसे की आवश्यकता हो तो लोन लेना ही बेहतर होगा. (FD or Loan)