Computer and Laptop Import : उद्योग की मांग पर सरकार का बड़ा फैसला! अब Computer और Laptop के इम्पोर्ट के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस...

Computer and Laptop Import: Big decision of the government on the demand of the industry! Now you will not have to take license for import of computers and laptops... Computer and Laptop Import : उद्योग की मांग पर सरकार का बड़ा फैसला! अब Computer और Laptop के इम्पोर्ट के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस...

Computer and Laptop Import : उद्योग की मांग पर सरकार का बड़ा फैसला! अब Computer और Laptop के इम्पोर्ट के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस...
Computer and Laptop Import : उद्योग की मांग पर सरकार का बड़ा फैसला! अब Computer और Laptop के इम्पोर्ट के लिए नहीं लेना होगा लाइसेंस...

Computer and Laptop Import :

 

नया भारत डेस्क : देश में Computer और लैपटॉप्स के इम्पोर्ट के लिए लाइसेंस को लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि, इन डिवाइसेज की शिपमेंट्स की निगरानी होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने अगस्त में कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स और टैबलेट्स सहित कुछ प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट के लिए 1 नवंबर से लाइसेंस की जरूरत को लागू करने की घोषणा की थी. (Computer and Laptop Import)

सरकार अब सिर्फ निगरानी करेगी

भारत प्रत्यक वर्ष लगभग सात से आठ अरब डालर मूल्य के ये सामान आयात करता है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, ‘जहां तक लैपटॉप के आयात की बात हैं तो इस पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. हम केवल यह कह रहे हैं कि जो कोई भी लैपटॉप का आयात करेगा, उस पर सरकार नजर रखेगी और इसका प्रतिबंधों से कोई लेना-देना नहीं है. (Computer and Laptop Import)

इस बारे में विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि आयात प्रबंधन प्रणाली एक नवंबर से लागू होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में काम प्रगति पर है और उम्मीद है कि यह 30 अक्टूबर से पहले हो जाएगा. (Computer and Laptop Import)