SBI OFFER : SBI की यह FD स्कीम कर देगी मालामाल, अब निवेश करने पर मिलेगा इतना ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...
SBI OFFER: This FD scheme of SBI will make you rich, now you will get so much return on investment, see details... SBI OFFER : SBI की यह FD स्कीम कर देगी मालामाल, अब निवेश करने पर मिलेगा इतना ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...




SBI OFFER :
नया भारत डेस्क : एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। जिसके मुताबिक घरेलू और NRI ग्राहकों के लिए आकर्षक एफडी पर ब्याज दरे हैं। इसमें 400 दिनों की टेन्योर वाली एफडी स्कीम के काफी फायदे हैं। इसके साथ में अमृत कलश स्कीम पेश की गई है। बहराल इसके लिए नियम और शर्तें आदि लागू हैं। (SBI OFFER)
एसबीआई अमृतकलश एफडी स्कीम की ब्याज दर अलग-अलग कैटेगरी के निवेशकों के लिए अलग-अलग हैं। साधारण लोगों को एफडी पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जबकि बुजुर्गों को ब्याज दर 7.60 फीसदी है। इसी प्रकार SBI के पेंशनरों और कर्मचारियों के लिए ब्याज दर एक्स्ट्रा 1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस एफडी स्कीम कुल 400 दिनों की है। (SBI OFFER)
इस एफडी स्कीम को लेना हो सकता है सहीं
वहीं SBI Amrit Kalash FD Interest Rates का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को कम से कम 400 दिनों के लिए अपने फंड को जमा रखा होगा। वहीं 31 सितंबर 2023 एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अब आप इसमें 31 दिसंबर तक आराम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके बैंक में जाकर इस एफडी के लिए आवेदन करना होगा। या फिर एसबीआई योनों ऐप के द्वारा भी निवेश कर सकते हैं। (SBI OFFER)
एसबीआई ने बढ़ाई एफडी ब्याज दर
SBI ने अपनी अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम उन शख्स के लिए बेहतर है जो कि अपना पैसा 1 से 2 साल के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं। SBI की इस स्कीम में मैच्योरिटी में काफी लाभ मिलता है। वरिष्ट लोगों को इस स्कीम में अपने में निवेश करने पर 7.60 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आप इस एफडी स्कीम में 1 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो 400 दिनों के बाद उनको 8600 का ब्याज मिलेगा। (SBI OFFER)
एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी
एसबीआई ने हाल में अपनी एफडी स्कीम और आरडी स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। जिनकी मैच्योरिटी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक है। साधारण लोगों को 3 से 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। जबकि इस एफडी में बुजुर्गों को 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (SBI OFFER)