Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में 250 रुपये से खोले खाता, मिलेगा 64 लाख रुपये, जाने योजना से जुडी पूरी जानकारी...

Sukanya Samriddhi Yojana: In this scheme, open an account with Rs 250, you will get Rs 64 lakh, know the complete information related to the scheme... Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में 250 रुपये से खोले खाता, मिलेगा 64 लाख रुपये, जाने योजना से जुडी पूरी जानकारी...

Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में 250 रुपये से खोले खाता, मिलेगा 64 लाख रुपये, जाने योजना से जुडी पूरी जानकारी...
Sukanya Samriddhi Yojana : इस योजना में 250 रुपये से खोले खाता, मिलेगा 64 लाख रुपये, जाने योजना से जुडी पूरी जानकारी...

Sukanya Samriddhi Yojana :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, इनमें से एक सुकन्या समृद्धि योजना खासी पॉपुलर है. ये स्मॉल सेविंग स्कीम एक लॉम्ग टर्म इन्वेस्टमेंट योजना है, जो बेटियों आपकी बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने में मददगार होगी. दरअसल, इस एक स्कीम से बेटी की पढ़ाई से शादी तक की टेंशन कम हो सकती है. इसमें निवेश पर 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत आठ साल पहले यानी साल 2015 में की गई थी. ये स्कीम 21 साल की है, लेकिन बेटी के माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना पड़ता है. छह साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है. इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. फरवरी 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खोले जा चुके हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

ऐसे खुलवाएं खाता

बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसका प्रिंट निकालकर भरें और मांगी गई जानकारी, फोटोग्राफ और अन्‍य दस्‍तावेज जैसे बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र वगैरह सभी डॉक्‍यूमेंट्स को साथ में अटैच करें. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं. सभी दस्‍तावेजों की मूल कॉपी भी साथ में ले जाएं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

इसके बाद बैंक या पोस्‍ट ऑफिस जहां भी आप खाता खुलवा रहे हैं, वहां के कर्मचारी फॉर्म चेक करेंगे और अटैच डॉक्‍यूमेंट्स का ओरिजिनल से मिलान करेंगे. इसके बाद आपकी बेटी के नाम खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)

  • SSY में ये काम हो सकते हैं ऑनलाइन
  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
  • पैसा ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं.
  • बाद की किस्तें Online कटवा सकते हैं.
  • बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी देख सकते हैं.
  • किसी दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं.
  • खाता मैच्योर होने पर उसकी पूरी रकम, लड़की के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं.

दो ही बेटियों के लिए खुलवा सकते हैं अकाउंट

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप सिर्फ दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं. अगर आपकी दो से ज्‍यादा बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्‍कीम का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सु‍कन्‍या समृद्धि खाता खोला जा सकता है. (Sukanya Samriddhi Yojana)