PM Kisan : किसानो के लिए जरुरी खबर! इन लोगों को लौटाना होगा पीएम किसान का पैसा, नही तो होगी कार्यवाही, जाने पूरी डिटेल...
PM Kisan: Important news for farmers! These people will have to return PM Kisan's money, otherwise action will be taken, know the complete details... PM Kisan : किसानो के लिए जरुरी खबर! इन लोगों को लौटाना होगा पीएम किसान का पैसा, नही तो होगी कार्यवाही, जाने पूरी डिटेल...




PM Kisan :
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराती है. यह पैसा किसानों को तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. अब अवैध तरीके से इस योजना का फायदा उठाने वाले किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन किसानों से पैसा लिया जा रहा है जो पात्र नहीं हैं। (PM Kisan)
प्रधानमंत्री किसान योजना से किसानों को मदद मिली है। उन्हें हर चार महीने में 2,000 रुपये का योगदान मिलता है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कई किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। अब अवैध तरीके से पीएम किसान का पैसा हासिल करना ऐसे किसानों के लिए मुसीबत बन जाएगा. बिंदा के 202 किसानों ने पीएम किसान का पैसा लौटाने को कहा है. (PM Kisan)
वे किसान जो पीएम योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं थे, लेकिन इसका लाभ लेना जारी रखते हैं, उन्हें अपना पैसा वापस करना होगा। अगर ये लोग ऐसा नहीं करेंगे तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बिंध के 55, तजानीपुर के 68, कतरखा के 20, जहाना के 11, उतरतू के 14, जमसारी के 18, लोदीपुर के 16 किसानों को नोटिस जारी किया गया है। इस तरह कुल 202 किसानों को पैसा वापस करना होगा। (PM Kisan)
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा रहे हैं. यह पैसा किसानों को साल भर में तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. किसानों को प्रत्येक योगदान के लिए 2,000 रुपये मिलते हैं। (PM Kisan)