EPFO Interest : पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें कब आएंगे अकाउंट में ब्याज के पैसे...

EPFO Interest: PF account holders are going to get interest money, know when will the interest money come in the account... EPFO Interest : पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें कब आएंगे अकाउंट में ब्याज के पैसे...

EPFO Interest : पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें कब आएंगे अकाउंट में ब्याज के पैसे...
EPFO Interest : पीएफ खाताधारकों को मिलने जा रहा है ब्याज का पैसा, जानें कब आएंगे अकाउंट में ब्याज के पैसे...

EPFO Interest:

 

पीएफ खाताधारक को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी । बताते चलें कि काफी लंबे समय से आपको एक ही बात सुनने को मिल रही होगी कि सरकार (Government) पीएफ खाता धारकों के पीएफ खाते (PF Account) में बहुत जल्द पीएफ पर मिलने वाले ब्याज (Interest) का पैसा भेजने वाली है।  तो खुशी की बात ये है कि अब तारीख का पता भी चल गया है। (EPFO Interest)

इस दिन आपके खाते में आ रहा है ब्याज का पैसा

पीएफ खाताधारक बहुत लंबे समय से पीएफ पर मिलने वाले ब्याज के पैसे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ये पैसा सरकार ने अभी तक पीएफ खाता धारकों को नहीं भेजा है। हांलाकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आगामी 30 अगस्त तक पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का पैसा पीएफ कर्मचारियों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। (EPFO Interest) 

यदि सरकार ने वाकई 30 अगस्त को पीएफ कर्मचारियों के खाते में ये पैसा भेज दिया तो इससे कर्मचारियों को बहुत अधिक फायदा होगा। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने 8.1 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की है। वहीं इससे पहले सभी कर्मचारियों को 8.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा था। (EPFO Interest)

सरकार के फैसले से कर्मचारियों में है आक्रोश

सरकार के इस फैसले से देश के कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। कर्मचारी सरकार के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं। उनका मानना है कि सरकार ने ये बहुत गलत फैसला लिया है। वहीं फिलहाल में सरकार या EPFO के द्वारा ब्याज के पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  (EPFO Interest)

कर्मचारियों को मिलेगा इतना लाभ

आइए समझते हैं कि यदि सरकार कर्मचारियों के खाते में पैसा भेजने का निर्णय लेती है या फिर भेजती है तो कितना लाभ आपको मिल सकता है। मान लीजिए कि आपके खाते में अभी 7 लाख रूपए पड़े हैं तो 8.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से आपको 56000 रूपए मिलेंगे। जिसका आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। अब ये भी जान लेते हैं कि आप अपने पीएफ अकाउंट में इस पैसे को कैसे देख पाएंगे। (EPFO Interest)

ऐसे चेक करें ब्याज का पैसा

  1. सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब आप Click Here to know your EPF Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आप epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के माध्यम से विजिट करें।
  4. अब Member Balance Information के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब अपना पीएफ अकाउंट नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करें।
  6. अब अपने राज्य का चयन करें।
  7. अब अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  8. अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। (EPFO Interest)