Maruti Baleno: 7 साल से धड़ल्ले से बिक रही ये सस्ती कार, ऐसा क्या है खास? 5 खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग, सामने आई ये जानकारी....
Maruti Baleno: This cheap car being sold indiscriminately for 7 years, what is so special? You will be stunned to know 5 features, this information came to the fore.... Maruti Baleno: 7 साल से धड़ल्ले से बिक रही ये सस्ती कार, ऐसा क्या है खास? 5 खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग, सामने आई ये जानकारी....




नए वर्जन की बलेनो को भारतीय बाजार में पहले से ज्यादा पसंद किया गया. यह कुछ महीनों के लिए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बलेनो के बजट में बाजार में और भी कार मौजूद हैं, लेकिन क्या वजह है कि लोग सिर्फ इसे खरीदना पसंद करते हैं. यहां आपको कार की 5 ऐसी खूबियां बताएंगे, जो इस बजट में किसी और कार में देखने को नहीं मिलती हैं. (Maruti Baleno)
बाहर प्रीमियम से काफी प्रीमियम है कार
2015 में पहली हैचबैक लॉन्च होने के बाद से मारुति बलेनो का मूल डिजाइन वही बना हुआ है. हालांकि, 2022 के अपडेट के बाद बलेनो को पुरानी कार की तुलना में अधिक दुबला और अधिक प्रीमियम दिखने वाली कार बना दिया. इसमें एक बड़ा शानदार दिखने वाला बोनट, शार्प एलईडी हेडलैंप, नेक्सा की थ्री-ब्लॉक सिग्नेचर ग्रिल, एलईडी टेल लैंप, एलॉय व्हील और विंडो लाइन के नीचे क्रोम स्ट्रिप्स जैसा प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है. बलेनो की यह खूबी भारतीय कार खरीदारों को काफी अट्रैक्ट करती है. (Maruti Baleno)
कार में मिलता है अच्छा स्पेस
बलेनो में 5 लोगों के लिए एक आरामदायक जगह मिलती है. इसकी सीटें भी बहुत कम्फर्टेबल हैं. इसमें लंबी ड्राइव के दौरान जरा भी थकान महसूस नहीं होती है. पीछे की सीट के यात्रियों के लिए रियर एसी वेंट और चार्जिंग पोर्ट जैसे सुविधा भी मिल जाती है. बलेनो बाहर के साथ-साथ अंदर से भी बेहद लग्जरी कार दिखती है. इसमें बैठने पर बिलकुल राजाओं वाली फील आती है. अब इसमें एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी दिखने वाले एनालॉग इंस्ट्रूमेंट डायल और प्लास्टिक को बोल्ड ब्लू और ब्लैक में फिनिश किया गया है. कुल मिलाकर, बलेनो का इंटीरियर एक प्रीमियम और एहसास देता है. (Maruti Baleno)
सबसे अच्छा माइलेज
बलेनो की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज हैं. कार में किसी डीजल और हाइब्रिड इंजन की जरूरत नहीं पड़ती हैं, क्यों इसका नया इंजन मैनुअल मॉडल में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक मॉडल में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इस वजह से मारुति बलेनो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक बन जाती है. कार में माइलेज बढ़ाने के लिए एक इनएक्टिव इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है. यह जरूरत न पड़ने पर इंजन को खुद ही बंद कर देता है और क्लच पेडल दबाते ही इंजन वापस शुरू हो जाता है. (Maruti Baleno)
कार पर कम मेंटेनेंस खर्च
भारत में बेची जाने वाली लगभग हर दूसरी कार मारुति होने का प्रमुख कारण यह है कि इनका मैटेनेंस काफी कम होता है. मारुति किसी भी कार कंपनी की तुलना में सबसे अच्छा सर्विस नेटवर्क उपलब्ध कराती है. इससे भारत के दूरदराज के हिस्सों के खरीदार दशकों तक भी मारुति कारों को अपने पास रख सकते हैं और चला सकते हैं. मारुति कारों को जेब पर आसान रखरखाव के लिए जाना जाता है. (Maruti Baleno)
कम कीमत में अच्छे फीचर्स
मारुति बजट फ्रेंडली कार बनाने के लिए जानी जाती है. बलेनो भी इसी तरह की ही कार है. प्रीमियम कार होने के बावजूद बलेनो में कम कीमत में बहुत अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. जैसे कि इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा के साथ आने वाली इस बजट में इकलौती कार है. इसके अलावा, बलेनो अपने सेगमेंट में केवल दो कारों में से एक है जो 6 एयरबैग के साथ आती है. (Maruti Baleno)